Meerut Fire News देश भर में भीषण गर्मी का दौर जारी है, जिसके चलते आग लगने की घटनाओं में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में मेरठ के हापुड़ रोड इलाके पर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आग गैराज में लगी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में गैराज में खड़ी गाड़ियों के साथ-साथ करीब दो दर्जन से ज्यादा झुग्गी झोपड़ियां आ गई जोकि पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई।
आग लगने की वजह से झुग्गियों में मौजूद सिलेंडर में धमाके हुए जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को 7 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।
दरअसल , थाना लोहिया नगर क्षेत्र के हापुड़ रोड इलाके पर जाकिर कालोनी इलाके के रहने वाले इकबाल का गाड़ी रिपेयरिंग का गैराज है। इस गैरेज के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है जिसमें अचानक देर रात तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी इकबाल के गैराज में गिरीं। जिससे गैराज में आग लग गई ।
- Also Read : Guna Road Accident : गुना में अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा ट्रक, चार लोगों की मौके पर मौत
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में गैरेज मौजूद गाड़ियों के साथ-साथ करीब दो दर्जन झुग्गियां चपेट में आ गई। वहीं आग लगने की वजह से झुग्गियों में मौजूद सिलेंडर में धमाके हुए जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया ।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | TrenUjjain newsding खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com