मध्यप्रदेश अपडेट

Medicines Available In Cheaply: सस्ते में मिलेगी जरूरी दवाएं, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 90 फीसदी तक पैसों की होगी बचत

Medicines Available In Cheaply, PMBJAK, PM JAN Aushadhi Kendra, Pradhan Mantri Bhartiy a Jan Aushadhi Kendra, Jan Aushadhi Stores, PM JAN Aushadhi Kendra near Ganj, Betul, PM JAN Aushadhi Kendra near Betul, Madhya Pradesh, jan aushadhi kendra list, jan aushadhi kendra online, jan aushadhi medicine search, jan aushadhi sugam, jan aushadhi app, bhartiya jan aushadhi pariyojana, cheapest drug name, cheap drugs in india, cheapest drug in world, 1gm drugs price, drugs price in india, generic medicine list with price pdf

Medicines Available In Cheaply: सस्ते में मिलेगी जरूरी दवाएं, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 90 फीसदी तक पैसों की होगी बचत
Source: Credit – Social Media

Medicines Available In Cheaply: देश में दवाओं की कीमत ने आम आदमी पर इलाज का बोझ बढ़ा दिया है। बड़ी बड़ी फार्मा कंपनियों की दवाएं हद से ज्यादा कीमत में मिलती है। देश भर में नागरिकों को सस्ती दवा मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इससे सभी को दवाओं पर 50 से 90 फीसदी तक की बचत होगी। हालांकि ये प्लान कोई नया नहीं हैं, लेकिन अब इसे और भी बड़े स्तर पर शुरू करने की तैयारी हैं। दरअसल, देश में ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ (Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Kendra) की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन जन औषधि केंद्रों पर दवाएं सस्ती दरों पर मिलती हैं। वहीं, अब सरकार ने जन-औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए आवेदन मंगाए हैं और इस साल के अंत तक ऐसे लगभग 10,000 केंद्रों का परिचालन होने की उम्मीद है।

NEWS 18 की रिपोर्ट के अनुसार फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) के सीईओ रवि दधीच ने कहा कि देशभर में इस साल के अंत तक 10,000 जन औषधि केंद्रों का परिचालन होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गत 31 मई तक देश भर में कुल 9,484 जन औषधि केंद्र सक्रिय थे।

Medicines Available In Cheaply: योजना में पूरे देश में है 4 वेयरहाउस

दधीच ने गुरुग्राम स्थित सेंट्रल वेयरहाउस में मीडिया से कहा कि इन केंद्रों को स्थापित करने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के अंतर्गत देशभर में 4 वेयरहाउस हैं जो गुरुग्राम, चेन्नई, गुवाहाटी और सूरत में मौजूद हैं। गुरुग्राम स्थित सेंट्रल वेयरहाउस सबसे बड़ा है। दधीच ने बताया कि पीएमबीजेपी फिलहाल 1,800 दवाइयों के साथ-साथ शल्य क्रिया के 285 उपकरण गुणवत्ता से समझौता किए बिना काफी किफायती कीमतों पर उपलब्ध करा रहा है।

50-90 फीसदी तक होगी बचत

Medicines Available In Cheaply: बता दें कि सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, जेनरिक दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र के आउटलेट खोले गए। इन दवाओं को ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50-90 फीसदी कम कीमत पर बेचे जाते हैं।

Related Articles

Back to top button