Majedar Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
मुझे अपनी सही वैल्यू उसे वक्त पता चली
जब कस्टमर केयर वाली मैडम ने कहा
आपकी कॉल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है…
एक भैंस घबराई हुई जंगल में भाग रही थी
भैंस को घबराई हुई भागते देखा चूहा बोला
क्या हुआ बहन कहां भागे जा रही हो?
भैंस: जंगल में हाथी को पुलिस पकड़ने आई है
चूहा: पर तुम क्यों भाग रही हो तुम तो भैंस हो?
भैंस: लगता है तुम नए हो, यह भारत है भाई
पकड़े गए तो 20 साल यह सिद्ध करने में लग जाएगा कि मैं हाथी नहीं, भैंस हूं
ओ माय गॉड…
यह सुनते ही भैंस के साथ चूहा भी भागने लगा…
जब मैसेज भेजो
तो घंटे रिप्लाई नहीं आता
और डिलीट करते ही पूछा जाता है
बताओ क्या लिखा था…
दादा और पोते की कहानी
दादा पोते से: छिप जा बेटा तेरी मास्टरनी आ रही है
पोता दादा से: आप भी छिप जाओ दादाजी
मैंने आपके मरने की एक हफ्ते की छुट्टी ले रखी है…
(कार में बैठी सेठानी से) मैडम जी 10 रुपए दे दो!
सेठानी ने पैसे दे दिए…
भिखारी जाने लगा
तभी सेठानी बोली: बाबा जी दुआ तो देते जाओ
बाबा बोला: बीएमडब्ल्यू में तो बैठी हो
अब क्या रॉकेट में बैठोगी…
(एक गांव में प्रवचन चल रहा था)
महाराज बोले- मृत्यु एक अटल सच है
इस गांव का प्रत्येक व्यक्ति कभी ना कभी मरेगा
महाराज का प्रवचन सुनकर वहां उपस्थित गांव के सभी व्यक्ति रोने लगे?
महाराज सबको शांत करने लगे
तभी वहां बैठा सुंदर सिंह जोर-जोर से हंसने लगा
महाराज ने उससे पूछा: क्यों हंस रहे हो?
सुंदर सिंह बोला: मैं इस गांव का नहीं हूं!!
महाराज ने उसे तबला फेंक कर मारा…
यह जरूरी नहीं कि
सारी जोड़ियां भगवान ही बनाते हैं
कुछ जोड़ियां तो
रिश्तेदार भी जबरदस्ती बनवा देते हैं…
जब आपको एक औरत पसंद करती है तो
आप पति है
जब आपको बहुत सारी औरतें पसंद करती है तो
तब आप एक आदर्श पति है
जब आपको शहर की सारी औरतें पसंद करती है तो आप
पानी पुरी वाले हो…
लोगों ने एक-एक करके
इतनी कमियां निकाली है मुझ में से
कि अब मेरे अंदर
सिर्फ खूबियां ही खूबियां रह गई है…
एटीट्यूड तो मुझे बचपन से ही था
जब मैं पैदा हुआ तो
2 साल मैंने
किसी से बात नहीं की!!
- Read Also : Majedar Jokes : पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे, एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी…
- Read Also : Funny Jokes: पिछले कुछ टाइम में बहुत बदलाव देखा मैंने भाई ब्रो बन गया, मौसी…..
- Read Also : Very Funny Jokes : स्कूल टाइम में अगर गलती से दूसरी क्लास में चले जाते थे तो ऐसा लगता था जैसे कि…
- Read Also : Funny Friendship Jokes : ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप, रुक गयी हवा और गिर गए आप।
- Read Also : Funny Jokes In Hindi : नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…मजेदार जोक्स…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com