Maharastra CM News : कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे आये है। अब पेंच यहां फंसा हुआ है की महाराष्ट्र का सीएम कौन होंगा। अभी शीर्ष नेतृत्व से भी एकनाथ शिंदे और देंवेंद्र फडणवीस की चर्चा चल रही है। आज कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे प्रेस कॉफ्रेंस में कह दिया है की हमें बीजेपी का सीएम मंजूर है। हम हर समय मोदी जी के साथ खड़े है। हालांकि अभी शीर्ष नेतृत्व का आदेश आना बाकी है। इस विषय पर अभी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस पर फैसला लेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा
देंवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम पद को लेकर मीडिया में कहा है की महायुक्ति में सीएम पद को लेकर कोई भी मतभेद नहीं हो रहा है। शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला लेंगा वह अंतिम फैसला होंगा। हम सभी एक साथ है और मिलकर काम करेंगे ।
एक दो दिन में सीएम के नाम पर लगेंगी मुहर
आपको बता दे की नए सीएम पद को लेकर अभी शीर्ष नेतृत्व ने कोई भी फैसला नहीं दिया है। लगातार नए सीएम को लेकर बैठके हो रही है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेंगा। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीट जीती है। वही 5 निर्दलीय विधायक ने भी बीजेपी ने समर्थन दे दिया है। अब 137 सीट बीजेपी के पास हो गई है। बहुमत के लिए कुल 145 सीट होगा जरूरी है। कल तीनों दल के विधायक की बैठक होंगी। उसके बाद शीर्ष नेतृत्व का भी फैसला आ जायेंगा।
खास खबरे
- Maruti की छमक छल्लो नए लुक में मार्केट में बजा रही डंका, सुपर फीचर्स के साथ में इंजन भी है पॉवरफुल
- Betul News : बैतूल वासियों के लिए बड़ी खबर, पातालकोट एक्सप्रेस होंगी अब सुपरफास्ट, बदलेंगा समय
- Jawa का सिस्टम हैंग कर देंगी नई Rajdoot बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ फीचर्स भी है धमाल
- Alto की भिंगरी बना देंगी नई Tata Nano, शानदार रेंज के साथ होंगे फीचर्स भी होंगे लाजवाब
- बेहद ही सस्ता है Samsung का जबरदस्त स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ 50MP की कैमरा क्वालिटी