Maharastra CM News : कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे आये है। अब पेंच यहां फंसा हुआ है की महाराष्ट्र का सीएम कौन होंगा। अभी शीर्ष नेतृत्व से भी एकनाथ शिंदे और देंवेंद्र फडणवीस की चर्चा चल रही है। आज कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे प्रेस कॉफ्रेंस में कह दिया है की हमें बीजेपी का सीएम मंजूर है। हम हर समय मोदी जी के साथ खड़े है। हालांकि अभी शीर्ष नेतृत्व का आदेश आना बाकी है। इस विषय पर अभी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस पर फैसला लेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा
देंवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम पद को लेकर मीडिया में कहा है की महायुक्ति में सीएम पद को लेकर कोई भी मतभेद नहीं हो रहा है। शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला लेंगा वह अंतिम फैसला होंगा। हम सभी एक साथ है और मिलकर काम करेंगे ।
एक दो दिन में सीएम के नाम पर लगेंगी मुहर
आपको बता दे की नए सीएम पद को लेकर अभी शीर्ष नेतृत्व ने कोई भी फैसला नहीं दिया है। लगातार नए सीएम को लेकर बैठके हो रही है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेंगा। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीट जीती है। वही 5 निर्दलीय विधायक ने भी बीजेपी ने समर्थन दे दिया है। अब 137 सीट बीजेपी के पास हो गई है। बहुमत के लिए कुल 145 सीट होगा जरूरी है। कल तीनों दल के विधायक की बैठक होंगी। उसके बाद शीर्ष नेतृत्व का भी फैसला आ जायेंगा।
खास खबरे
- Betul Today News: वर निकासी की चल रही थी रस्में, उसी बीच दूल्हे के फूफा को आया चक्कर और थम गईं सांसें
- Aaj ke betul mandi bhav: कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 21 अप्रैल 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Indore-Manmad Railway Line: इस रेल लाइन के लिए 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित, किसान होंगे मालामाल, 267 करोड़ मिलेंगे
- Betul News Today: बैतूल की इस मेधावी छात्रा ने पूरे प्रदेश में किया टॉप, मिलेगा गोल्ड मैडल, राज्यपाल करेंगे सम्मानित
- Aaj ke indore mandi bhav: इंदौर मंडी में आज 21 अप्रैल 2025 के भाव और आवक की स्थिति