▪️पंडित मधुसूदन जोशी
पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं। पावन दीपावली महापर्व यम चतुर्दशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं…
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल,
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत,
मास- (अमावस्यांत) आश्विन माह,
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) कार्तिक माह,
तिथि- त्रयोदशी 13:57:15, पश्चात-चतुर्दशी,
दिन- शनिवार, सूर्य प्रविष्टे 25 कार्तिक गते,
नक्षत्र- चित्रा 25:45:52,
योग- प्रीति 16:57:06, पश्चात-आयुष्यमान,
करण- वाणिज् 13:57:15, तत्पश्चात-विष्टिभद्र,
सूर्य- तुला राशिगत,
चंद्र- कन्या 13:00:46, तत्पश्चात-तुला राशिगत,
ऋतु- हेमंत, अयन – दक्षिणायण,
सूर्योदय- 06:41:26,
सूर्यास्त- 17:28:21,
दिन काल- 10:46:55,
रात्री काल- 13:13:51,
चंद्रास्त- 16:13:17,
चंद्रोदय- 29:28:16,
राहू काल- 09:23-10:44 अशुभ,
यम घंटा- 13:26-14:47 अशुभ,
अभिजित- 11:43-12:26 शुभ,
दिक-शूल- पूर्व, दक्षिण-पूर्व दिशा अशुभ,
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज शनिवार के दिन घी-गुड़ खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज त्रयोदशी तिथि के दिन बैगन नहीं खाना चाहिये। पुत्र धन की हानि होती है। चतुर्दशी एवं अमावस्या तिथि को तिल का तेल खाना-लगाना निषिद्ध है। स्त्री-सहवास वर्जित है। धन एवं शरीर की हानि होती है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर होता है
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
आज का राशिफल
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपका अपने ऑफिस में दिन अच्छा बीतेगा। आपकी नौकरी में कोई बड़ी तरक्की हो सकती है। वेतन में वृद्धि हो सकती है। आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न हो सकते हैं। आपको इससे बहुत अधिक खुशी का अनुभव रहेगा। यदि आपको कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपका समय बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से अपने व्यापार को आगे तक लेकर जा सकते हैं। आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा। आप अपने मंदिर में पार्वती जी का ध्यान करें, माता पार्वती जी प्रसन होंगी और आपके धन दौलत में वृद्धि हो सकती है। स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा नरम रहेगा। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है।
2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है। आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करना पड़ सकता है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आप यात्रा भी कर सकते हैं। आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी। आपके जीवन में बहुत अधिक खुशियां आएंगी। आप इतनी अधिक खुशियों को संभाल भी नहीं पाएंगे। किस्मत आप पर बहुत अधिक मेहरबान हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति कर सकता है। आपके व्यापार को बढ़ाने के लिए आपके परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है।
- यह भी पढ़ें: Desi Dulhan ka Video : बोलो जुबां केसरी… दूल्हे के सामने गुटखा चबाने लगी दुल्हन, हंस-हंस के हो जाएगा बुरा हाल
3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपका दिन महिलाओं के लिए थोड़ा सा रिले वाला रहेगा। ऑफिस में आपको थोड़ा कम काम करना पड़ेगा। आपका दिन बहुत अधिक खुशहाल बीतेगा। विद्यार्थी वर्ग की बात करें तो विद्यार्थी अपना मन पढ़ाई से हटा सकते हैं। तथा दोस्तों की गलत संगत में भी मन लग सकता है। जिसके कारण आपके माता-पिता परेशान हो सकते हैं। बड़ी पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। वह अपनी शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों से कुछ नया सीख सकते हैं। यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप धन का निवेश कर सकते हैं। आपको लाभ मिलेगा। आपके जीवन साथी के साथ आपका जीवन अच्छे से गुजरेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।
4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। यदि आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाना चाहते हैं तो आप बाहर घूम कर आ सकते हैं। आपके बच्चे और आप बहुत अधिक मस्ती करेंगे, जिससे आपका दिन बहुत अच्छा भी रहेगा। यदि आपसे कोई धन उधार मांगता है चाहे वह आपका रिश्तेदार है। आप किसी को भी धन उधार न दें, नहीं तो, आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से बढ़ सकती है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार अच्छा चलेगा। आपको अपने सहयोगियों को उनके साथ में अच्छा संपर्क मिल सकता है। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है।
- यह भी पढ़ें: MP Election 2023: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो से ज्यादा चांदी, 2 किलो गांजा और 1.59 लाख रुपए जब्त
5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा और आपके व्यापार में उन्नति प्राप्त होगी। आपका नाम व्यापारियों में ऊंची लिस्ट में आ सकता है, परंतु आप सबका मान सम्मान करें किसी का भी अपमान ना करें। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है। जिसके कारण आपको थकान, सर दर्द आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इसीलिए आप बीच-बीच में थोड़ी चाय की चुस्की लेते रहें और फ्री माइंड होकर कार्य करें। यदि आपका कोई कार्य बहुत समय से अटका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है, परंतु उस कार्य को पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है।
6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, जहां पर जाकर आपको बहुत अधिक शांति मिलेगी। आपके घर पर किसी विशेष अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी और उनके साथ मिलकर आप नई-नई खाने की चीजों का लुफ्त उठाएंगे। महिलाओं के लिए दिन बहुत अधिक खर्चीला हो सकता है। आपको ना चाहते हुए भी कहीं पर धन खर्च करना पड़ सकता है जिसके कारण आपकी आर्थिक व्यवस्था भी बिगड़ सकती है। आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, तले भुने खाना खाने से परहेज करें। यदि आप डायबिटिक हैं या आपको ब्लड प्रेशर और थायराइड जैसी बीमारियां हैं तो आप संतुलित भोजन करें। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है।
- यह भी पढ़ें: Shri Krishna Bhajan : श्री कृष्ण का ऐसा भजन जिसे सुनकर दिल खुश हो जाएगा “लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा”….
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका बहुत बढ़िया रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको अधिक कार्य करने के कारण देर तक रुकना पड़ सकता है जिसके कारण आपको थकावट और बुखार हो सकता है। यदि आपकी बहुत दिनों से कोई कार्य अटका हुआ था वह कार्य पूरा हो सकता है जिसके पूरा होने से आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी, और आपके घर में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। आपके घर में खुशहाली आएगी। यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप धन का निवेश कर सकते हैं। आपको इसमें लाभ की प्राप्ति होगी। आपके घर में खुशियां आ सकती हैं, जिसे आप बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे, आप अपना वाहन बहुत अधिक सावधानी से चलाएं अन्यथा आप कोई दुर्घटना कर सकते हैं। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है।
8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। प्रेमी जातको के बारे में बात करें तो प्रेमी जातक अपने प्रियतम के साथ प्यार में डूबे रहेंगे। आप अपने साथी की आंखों में खोए रहेंगे। आप अपने साथी के साथ बैठकर अपनी भविष्य के लिए कुछ योजनाएं बना सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों से अपनी शादी विवाह के बारे में बातचीत कर सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आप बहुत सावधानी से कार्य करें, अन्यथा आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य बहुत अधिक बेहतरीन रहने वाला है। आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक खुश होंगे। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।
- यह भी पढ़ें: Success Story : होटल में धोए बर्तन, अब 100 से ज्यादा है रेस्टोरेंट्स, जानें जयराम बानन को कैसें मिली सफलता
9 धनु राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा चुनौती भरा रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा चलेगा, परंतु शाम के समय में आपको थोड़ा घाटा हो सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो आप अपने पार्टनर पर ज्यादा विश्वास ना करें, वह आपको धोखा दे सकता है। छात्रों की बात करें तो छात्रों को कुछ नया सीखने को मिल सकता है. उनका मन पढ़ाई में और क्रिएटिविटी में अच्छी तरह से लगा रहेगा। आप अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए बढ़ावा दें। अभी आपका कोई मामला कोर्ट या कचहरी में चल रहा है तो आपको उससे निजात मिल सकती है। आप अपने माता-पिता का पूरा सम्मान करें और उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। उनको पेट से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – केसरी है।
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका सही रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने ऑफिस में किसी व्यक्ति से पैसे के लेन-देन में बाद विवाद करना पड़ सकता है और आपका पैसा फंस सकता है। आपका अपने जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तथा तनाव को कम करने की कोशिश करें, जिससे लड़ाई झगड़ा ना हो। सिनेमा और राजनीति जगत से जुड़े हुए लोगों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है जिससे आपके परिवार की आर्थिक स्थिति में बहुत अधिक सुधार आ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा। व्यापार में बहुत अधिक सफलता दिला सकता है। छात्रों के लिए भी दिन पढ़ाई के लिए अधिक अच्छा रहेगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है।
- यह भी पढ़ें: Diwali Rangoli Design : दिवाली पर घर के आंगन में बनाएं रंगोली की शानदार डिजाइन, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान
11 कुम्भ राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको थोड़ा सा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है, परंतु आपके दैनिक दिनचर्या पर कोई असर नहीं पड़ेगा। छात्रों के लिए बहुत अधिक मेहनत वाला दिन रहेगा। आप अपना पढ़ाई में ध्यान लगाएं और अपने जीवन में बहुत अधिक आगे बढ़ने के लिए बहुत कोशिश करते रहें, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो कोशिश करते रहें, उसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी, तभी आपको सफलता की प्राप्ति होगी। आपको अपने जीवनसाथी से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। जिससे आपका मन बहुत ही प्रसन्न हो सकता है। आप किसी सामाजिक समारोह में शामिल हो सकते हैं, जहां पर आपको बहुत अधिक मान सम्मान भी मिलेगा। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है।
12 मीन राशि :– आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा। आप अपने आपको अच्छा महसूस करेंगे। परिवार में सबके साथ बैठकर सबकी समस्याओं का हल निकालें। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी में आपको उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं तो अभी ना बदलें। उसके लिए समय अच्छा नहीं है। व्यापार करने वाले जातकों को अपने मित्रों का सहयोग अपने व्यापार को चलाने के लिए मिल सकता है। परंतु आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने बढ़ने के लिए अपने रिश्तेदारों की मदद लेनी पड़ सकती है और अपने परिवार के सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त हो सकता है। छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई में लगा रहेगा। आप अपनी प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ा सा तनाव महसूस कर सकते हैं। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है।
सुविचार !
“मन: प्रत्यक्षचित्ते सविधमवधयात्तमरुतः, प्रहृष्यद्रोण: प्रमदसलिलोत्संगितदृश:।
यदालोक्यह्लादं ह्रद इव निमज्यमृतमये, दधत्यन्तस्तत्त्वं किमपि यमिनस्तत् किल भवन्॥”
(शिव-महिमन्: स्तोत्रम्-25),
भावार्थ :- संतीगण शास्त्रोक्त विधि से वायु को खींचकर अर्थात् प्राणायाम करते हुए अंटार्कटिका में मन को एकाग्र करके, जिस किसी भी (अनिर्वचनीय) तत्त्व का साक्षात्कार करके रोमांचित एवं आनंदश्रुपूर्ण दर्शनों से युक्त हो जाते हैं (नेत्रों से हर्ष के फूल झरते हैं) और अमृतमय सागर में मनो खोजे हो, इस प्रकार अपने भीतर ही परमानंद को (अंत: अह्लाद को) धारण करते हैं, वह (परमत्व) निसंदेह आप ही हैं। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।
▪️पूर्णा ज्योतिष केन्द्र, भैंसदेही (जिला बैतूल)