Kheti News : किसान भाईयों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ 5 रूपये में किसान भाई को मिलेंगा बिजली कनेक्शन। ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं के लिए इस समय एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। बिजली कंपनी अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने की योजना लेकर आई है। मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने यह पहल किसानों को राहत देने और कृषि क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की है।
कंपनी के अनुसार, जिन किसानों के खेत विद्युत की उपलब्ध लाइन के नजदीक स्थित हैं, उन्हें अब आसान और सुविधाजनक तरीके से स्थायी कृषि पंप कनेक्शन दिया जाएगा। यह कनेक्शन किसानों के लिए सरल और सुलभ होगा।
किसानों के पंप कनेक्शन के लिए राशि
मप्र विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नियमों के तहत, अब निम्न दाब (एलटी) पोल से किसानों के पंप कनेक्शन की सेवा लाइन की सुरक्षा जांच कर, उन्हें केवल 5 रुपये में नवीन स्थायी कृषि कनेक्शन दिया जाएगा। सुरक्षा निधि के तौर पर ₹1200 प्रति हॉर्सपावर की राशि उपभोक्ता के पहले बिल में जोड़ी जाएगी।
इस पोर्टल से कर सकते है आवेदन
किसानों के लिए कनेक्शन प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन की सुविधा दी गई है। कंपनी का मैदानी अमला नियमानुसार किसानों का फॉर्म भरने और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने में मदद करेगा।
अब नहीं होना पड़ेगा किसान भाई को परेशान
इस योजना के तहत बिजली कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कनेक्शन को किफायती और सुलभ बनाकर किसानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। इससे न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों के लिए बिजली से जुड़ी परेशानियां भी कम होंगी।
खास खबरे
- 25 June 2025 Rashifal: बुधवार का पंचांग और राशिफल, जानिए सभी 12 राशियों का भविष्य
- SDM bungalow theft Betul: बेखौफ चोरों ने एसडीएम बंगले पर ही बोल दिया धावा
- Railway fare hike 2025: रेल किराया बढ़ा, 1 जुलाई से लंबी दूरी की यात्रा पर जेब होगी ढीली
- Moong Procurement Approval: मध्यप्रदेश में मूंग और उड़द खरीदी को मिली मंजूरी, केंद्र का बड़ा फैसला
- Betul Mandi Bhav 24 June 2025: बैतूल मंडी में सोयाबीन, चना और गल्ला के भाव में स्थिरता, मूंग-उड़द की भी आवक