Kabira Mobility Electric Bike : इस भारतीय कंपनी ने निकाला ओला का दम, ये बाइक एक चार्ज में चलती हैं पूरे 201 किमी

Kabira Mobility Electric Bike : Kabira Mobility ने भारतीय टू व्‍हीलर मार्केट में अपनी दो नई धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्‍च किया है। बता दें कि कंपनी ने KM3000 और KM4000 नाम से अपनी दो बाइक्स को बाजार में उतारा है। इन दोनों ई-बाइक में एल्यूमीनियम कोर हब मोटर पावरट्रेन की सुविधा दी गई है। दोनों बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी Kabira Mobility की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक्स को खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Kabira Mobility Electric Bike : इस भारतीय कंपनी ने निकाला ओला का दम, ये बाइक एक चार्ज में चलती हैं पूरे 201 किमी
Kabira Mobility Electric Bike : इस भारतीय कंपनी ने निकाला ओला का दम, ये बाइक एक चार्ज में चलती हैं पूरे 201 किमी

कैसा है Kabira Mobility की दोनों बाइक का लुक

कंपनी की बाइक Kabira KM3000 फेयर्ड डिज़ाइन के साथ आती है। वहीं Kabira KM4000 बाइक में आपको स्ट्रीट नेकेड लुक मिलता है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को डायमंड स्टील ट्यूब फ्रेम पर बनाया है। वहीं इनमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ एक मोनोशॉक, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के अलावा 17 इंच के व्हील्स, एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम और एक ऑनबोर्ड चार्जर के साथ मॉड्यूलर बैटरी पैक लगाए हैं।

Kabira Mobility Electric Bike : इस भारतीय कंपनी ने निकाला ओला का दम, ये बाइक एक चार्ज में चलती हैं पूरे 201 किमी
Kabira Mobility Electric Bike : इस भारतीय कंपनी ने निकाला ओला का दम, ये बाइक एक चार्ज में चलती हैं पूरे 201 किमी

चार्जिंग और रेंज

KM3000 और KM4000 Mark-II मॉडल की मुख्य विशेषताओं में 201 किमी की रेंज,1.5kW का ऑन-बोर्ड चार्जर शामिल है। फॉक्सकॉन द्वारा विकसित 12 किलोवाट इन-हब पावरट्रेन द्वारा संचालित, बाइक 192 एनएम का दावा किया गया अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है। सेफ्टी फीचर्स में डुअल सीबीएस और बड़े डिस्क ब्रेक, शोवा द्वारा फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट शामिल हैं।

कीमत

KM3000 और KM4000 Mark-II मॉडल की कीमत क्रमशः 1.74 लाख रुपये और 1.76 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इन मॉडलों के लिए टेस्ट राइड चयनित स्थानों पर उपलब्ध होंगी, जिनकी डिलीवरी कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से मार्च 2024 से शुरू होने वाली है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *