Jokes : मास्टर जी– चिंटू, बताओ बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है? चिंटू– क्योंकि…

Jokes : मास्टर जी– चिंटू, बताओ बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है? चिंटू– क्योंकि...
Jokes : मास्टर जी– चिंटू, बताओ बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है? चिंटू– क्योंकि…

Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Jokes)

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Jokes)

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Jokes)

Jokes : दो बातें हमेशा याद रखना- हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड.....

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा- ये हाथ में क्या है?
सुरेश- “सर, बन्दुक है …!”
अफसर- ये बन्दुक नहीं! तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी माँ है माँ!
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा ये हाथ में क्या है?
रमेश- सर, ये सुरेश की माँ है, उसकी इज़्ज़त है
उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी..!
सर बेहोश….

चिंटू– पप्पू, जरा अपनी साइकिल आज मुझे देना।
पप्पू– नहीं।
चिंटू– अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे, तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा।
पप्पू ने झट से बोला – तो चीनी खा लेना।

मास्टर जी– बताओ, कुतुब मीनार कहां है?
चिंटू– पता नहीं।
मास्टर जी– फिर बेंच पर खड़े हो जाओ।
चिंटू बेंच पर खड़ा हो जाता है और कुछ देर बाद कहता है, मास्टर जी यहां से भी नहीं दिख रहा है।

मास्टर जी– चिंटू, बताओ बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है?
चिंटू– क्योंकि, पूंछ बिल्ली की है।

भिखारी (शर्मा जी से)– साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से)– कहाँ है तेरा परिवार…
भिखारी– जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

Pic Credit : Social Media 

√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स (Jokes) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें  http://betulupdate.com 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “