आज के समय में कोई भी अपना बिज़नेस शुरू कर लाभ कमाना चाहता है। आज हम आपको ऐसे ही पैसे वाले बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिससे आपकी तगड़ी कमाई होने वाली है। हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वह कड़कनाथ मुर्गी का पालन है। इस मुर्गी का पालन कर काफी तगड़ी आमदनी कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं है और आप इस मुर्गी का पालन शुरुआत में थोड़ी सी जगह से शुरू कर सकते है। इस मुर्गे की मार्केट में काफी डिमांड है। तो चलिए जानते है इसके बारे में
कड़कनाथ की खासियत
कड़कनाथ की खास बात यह है कि यह आपको काले रंग का देखने मिलेंगा। इस मुर्गे का पालन मध्यप्रदेश में अधिक किया जाता है। इस मुर्गे को GI टैग भी मिला हुआ है। इस मुर्गे में प्रोटीन और आयरन काफी मात्रा में उपलब्ध होता है यह कई बीमारी के लिए भी काम में आता है जिसके कारण इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। इस मुर्गे की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है जिसके कारण आपको नुकसान का डर नहीं होंगा।
कड़कनाथ की मार्केट में कीमत
कड़कनाथ मुर्गे का मांस और अंडे दोनों ही काफी महंगे बिकते है। जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। सर्दियों में तो इस मुर्गे की मार्केट में बहुत डिमांड रहती है जिससे इस समय इसका मांस 1000 से 1200 रूपये प्रति किलों बिकता है और इसके एक अंडे की कीमत 20 से 30 रूपये तक रहती है। भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी इसका पालन करते है।
खास खबरे
- Betul Crime News: स्कूटी रोक कर की चेक तो मिला शराब का जखीरा, आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल मंडी में आज 04 जनवरी 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Betul Bijali Katauti: आज से 12 जनवरी तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती, यहाँ देखें शेड्यूल
- MP News Today: एमपी के इन 792 ग्रामों के किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ, कई और सुविधाएँ भी मिलेंगी
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल मंडी में आज 03 जनवरी 2025 के भाव और आवक की स्थिति