IPL 2025 में 13 साल का वैभव सूर्यवंशी दिखायेंगा अपना जलवा, इस टीम की जर्सी में आयेंगा नजर

By
On:

IPL 2025 में 13 साल का वैभव सूर्यवंशी दिखायेंगा अपना जलवा, इस टीम की जर्सी में आयेंगा नजर। इस बार IPL 2025 में युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी नजर आने वाला है। इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा है। इसे राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा है। इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिल्ली ने भी जोर लगाया था किन्तु इस प्लेयर को राजस्थान ने अपने हाथ से नहीं जाने दिया तो चलिए जानते है इस नन्हे खिलाड़ी के बारे में

वैभव सूर्यवंशी के बारे में

आपको बता दे की वैभव सूर्यवंशी की उम्र 13 साल की है। वैभव बिहार का रहने वाला है और वह कक्षा 8 वीं में पढ़ाई करता है। इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी बहुत ही शानदार है। यह छक्के बहुत ही जबरदस्त मारता है। अंडर-19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 58 गेंद में वैभव ने शतक जड़ दिया था। भारत में यह सबसे कम गेंद में शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है।

राजस्थान रॉयल्स 2025 की टीम

खिलाड़ीप्लेयर टाइप
संजू सैमसनविकेट-कीपर
यशस्वी जयसवालबल्लेबाज
रियान परागऑलराउंडर
ध्रुव जुरेलविकेट-कीपर
जोफ्रा आर्चरगेंदबाज
शिम्रोन हेटमायरबल्लेबाज
तुषार देशपांडेगेंदबाज
वानिंदु हसरंगागेंदबाज
महेश थीक्षणागेंदबाज
नितीश राणाऑलराउंडर
संदीप शर्मागेंदबाज
फजलहक फारूकीगेंदबाज
क्वेना मफाकागेंदबाज
आकाश मधवालगेंदबाज
वैभव सूर्यवंशीबल्लेबाज
-शुभम दुबेबल्लेबाज
युद्धवीर चरकऑलराउंडर
अशोक शर्मागेंदबाज
कुमार कार्तिकेयगेंदबाज
कुणाल सिंह राठौड़विकेट-कीपर

खास खबरे

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment