टेक/ऑटो अपडेट

iPhone 16 Leaks : IPhone यूजर्स के मजे! नई लीक में सामने आई तस्‍वीर, बैटरी बैकअप भी है शानदार

iPhone 16 Leaks : IPhone यूजर्स के मजे! नई लीक में सामने आई तस्‍वीर, बैटरी बैकअप भी है शानदार
iPhone 16 Leaks : IPhone यूजर्स के मजे! नई लीक में सामने आई तस्‍वीर, बैटरी बैकअप भी है शानदार

iPhone 16 Leaks : अगर आप भी कोई नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना तो बनता है। क्‍योंकि Apple के अपकमिंग फोन्स यानी iPhone 16 सीरीज की लीक्स सामने आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि iPhone की ये सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च से पहले ही iPhone 16 फोन की डिटेल्स सामने आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर iPhone 16 के डिजाइन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में….

दरअसल, iPhone 16 की अभ तक जो अपडेट सामने आई है, उनके मुताबिक iPhone 16 का कैमरा मॉड्यूल iPhone 11 और iPhone 12 की तरह होगा। कंपनी इसमें वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दे सकती है, जैसा iPhone 12 में था। इसके अलावा फोन का कैमरा डिजाइन कुछ हद तक iPhone X सीरीज से भी प्रेरित होगा।

iPhone 16 के डिजाइन की बात करें तो इसमें iPhone X और iPhone 12 का मिक्स डिजाइन देखने को मिलेगा। हालांकि, फ्रंट से ये स्मार्टफोन बिलकुल ही अलग होगा।

मिलेंगे कई दमदार फीचर्स (iPhone 16 Leaks)

इसमें iPhone 15 की तरह ही हमें पिल कटआउट वाला डिस्प्ले मिलेगा। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में हमें पहले की तरह ही 6.1-inch और 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं प्रो वेरिएंट्स में हमें बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 Pro में 6.3-inch का डिस्प्ले और iPhone 16 Pro Max में 6.9-inch का डिस्प्ले मिल सकता है।

प्रो सीरीज में कंपनी A18 Pro चिपसेट दे सकती है। वहीं स्टैंडर्ड यानी नॉन- प्रो वेरिएंट्स में A17 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दे सकती है। साथ ही कंपनी बेहतर जूम भी ऑफर करेगी। ये हैंडसेट्स बड़ी बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

बैटरी बैकअप है शानदार (iPhone 16 Leaks)

Phone 16 Pro Max में 4,676 mAh की बैटरी मिल सकती है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा है। वहीं,iPhone में ब्रांड 3,561mAh की बैटरी दे सकता है, जबकि iPhone 16 Plus में 4000mAh की बैटरी मिलेगी। ये हैंडसेट 40W की वायर्ड चार्जिंग और 20W MagSafe चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button