देश में नया टैक्स सिस्टम लागू होने के बाद भी इनकम टैक्स विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। सरकार ने ₹12 लाख तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद लाखों टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजे जा रहे हैं। खास बात ये है कि टैक्स में गड़बड़ी करने वालों पर 200% तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
Income Tax विभाग ऐसे रखता है नजर
अगर कोई टैक्स चोरी करने की कोशिश करता है तो इनकम टैक्स विभाग उसे तुरंत पकड़ लेता है। हर ट्रांजैक्शन और इनकम पर विभाग की पैनी नजर रहती है। ITR फाइल करने के दौरान अगर आपकी इनकम और टैक्स भुगतान का मिलान नहीं होता, तो आप विभाग के रडार पर आ सकते हैं।
इन दस्तावेजों की हो रही जांच
टैक्स बचाने के लिए लोग कई बार फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेते हैं। लेकिन अब इनकम टैक्स विभाग एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है। विभाग खासतौर पर हाउस रेंट स्लिप, होम लोन के ब्याज की रसीद और अन्य टैक्स छूट से जुड़े दस्तावेज मांग रहा है।
फर्जी दस्तावेज पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई
अगर किसी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर टैक्स बचाने की कोशिश की तो विभाग 200% तक का भारी जुर्माना लगा सकता है। सेक्शन 133(6) के तहत नोटिस जारी किए गए हैं और गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
किराये की रसीद में खेल करने वालों पर नजर
कई लोग अपने ही घर में रहने के बावजूद किराए की फर्जी रसीदें दिखाकर टैक्स में छूट ले रहे हैं। अब ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है और उन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। टेक्नोलॉजी के जरिए टैक्स चोरी रोकने के लिए अब सरकार सख्त हो गई है।