What’s App Update : वॉट्सऐप का दुनिया भर में लोग अपनों से कनेक्ट रहने के लिए उपयोग करते हैं। इसका उपयोग करते समय आप अगर अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर परेशान हैं, तो वॉट्सऐप आपको एक प्राइवेसी फीचर देता है। आपको इसका उपयोग करना चाहिए।
दरअसल, वॉट्सऐप में एक फीचर है, जिसको टू-स्टेप वेरिफिकेशन कहा जाता है। इसके जरिए वॉट्सऐप यूजर्स को सिक्योरिटी देता है। आप वॉट्सऐप पर अपने नंबर को रजिस्टर करते हैं, इसी दौरान आपको पिन सेटअप करना होता है। यूजर बाद में भी ऐप की सेटिंग में जाकर इसको ऑन या ऑफ कर सकता है।
इस आर्टिकल से समझें WhatsApp टू- स्टेप वेरिफिकेशन पिन बदलने का प्रॉसेस-
Read More :Vivo Y18 Series हुआ इंडिया में लांच, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश
WhatsApp Two Step Verification Pin ऐसे बदलें
- वॉट्सऐप को ओपन करें।
- वॉट्सऐप पर जाकर टॉप राइट कॉर्नर मे ंतीन डॉट ऑप्शन पर जाएं।
- सैटिंग में जाकर टैप करें।
- उसके बाद टू स्टेप वैरिफिकेशन पर जाएं।
- चैंज पिन पर जाकर टैप करें।
- 6 डिजिट के पिन को सेट करें।
- पिन को कंफर्म कर दें। Whatsapp Update
पिन भूलने पर करें ये काम
- अब ऐसा भी हो सकता है कि आप टू- स्टेप वेरिफिकेशन भूल जाएं। ऐसे में आपको ईमेल आईडी को वॉट्सऐप पर सेव करना होगा। फिर से पिन चेंज करने के लिए आपको ईमेल आईडी डालनी होगी।
- उसके बाद आपको 6 डिजिट वेरिफिकेश कोड मेल आईडी पर मिल जाएगा। उसको वॉट्सऐप पर एंटर कर देना। वेरिफिकेशन होने के साथ ही आपका पिन चेंज हो जाएगा।
- अब ईमेल आईडी सेव न होने की स्थिति में पिन भूलने पर इसको रिकवर करने में समस्या आ सकती है।
- वॉट्सऐप का नियम है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन भूलने पर 7 दिन बाद ही आप पिन को बदल पाएंगे। ईमेल आईडी सेव होने पर आप इसको तुरंत पा सकते हैं। Whatsapp Update
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com