देश/विदेश अपडेट

IAS Success Story : ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला अफसर, महज 23 की उम्र में क्रैक किया UPSC, जानें कैसा रहा सफर…

IAS Success Story: She is the most beautiful female officer of the country, cracked UPSC at the age of just 23, know how her journey was...

IAS Success Story : देश के सभी आईएएस अफसर अपने विशेष कार्यो के लिए जाने जाते है। हर युवा को पता है कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों की संख्‍या में छात्र इस परीक्षा को देते है। इसमें रैंक के अनुसार उम्‍मीदवारों को IAS IPS IFS जैसे पद दिए जाते है, लेकिन इन सब में सबसे ऊंचा पद IAS का है।

ऐसी ही एक आईएएस अफसर है जो महज 23 साल की उम्र में बन गई थी। उनका नाम है स्मिता सभरवाल, जो इस समय मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात है। उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। आइए जानते है स्मिता सभरवाल का आईएएस बनने का सफर….

IAS Success Story : ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला अफसर, महज 23 की उम्र में क्रैक किया UPSC, जानें कैसा रहा सफर...
IAS Success Story : ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला अफसर, महज 23 की उम्र में क्रैक किया UPSC, जानें कैसा रहा सफर…

आईएएस स्मिता सभरवाल का परिचय (IAS Success Story)

स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। उनके पिता रिटायर्ड सेना अधिकारी कर्नल प्रणब दास हैं। उनकी मां का नाम पुरबी दास है। पिता की आर्मी जॉब होने की वजह से स्मिता अलग-अलग शहरों में पली-बढ़ी हैं।

12वीं में किया था टॉप

रिटायरमेंट के बाद वे हैदराबाद में सेटल हो गए। स्मिता की स्कूलिंग वहीं हुई है। वे 12वीं में ISC टॉपर थीं। फिर उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी।

23 साल की उम्र में बनीं IAS

आपको बता दे कि आईएएस स्मिता सभरवाल महज 23 साल की उम्र में IAS बन गई थीं। स्मिता सभरवाल ने एक आईएएस अधिकारी के रूप में अपने अनुकरणीय कार्य से कई प्रशंसाएं अर्जित की हैं। वह पूरे देश में आईएएस उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा हैं। स्मित 2000 बैच की आईएएस टॉपर हैं। उन्होंने चौथी रैंक हासिल की थी।

स्मिता अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं, लेकिन उन्‍होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। केवल यूपीएससी ही नहीं स्मिता बोर्ड परीक्षा की भी टॉपर रह चुकी हैं।

सीएम ऑफिस में है तैनात

आईएएस स्मिता तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं। स्मिता ने आईपीएस ऑफिसर डॉ। अकुन सभरवाल (IPS Akun Sabharwal) से शादी की है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button