
IAS Success Story, Aashima Goyal IAS Officer: टीवी शो में कौन बनेगा करोड़पति में कई सेलिब्रिटी को आपने देखा होगा। पिछले दिनों इस शो में आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल ने कुछ ही सेकंड में सवाल के जवाब दिए थे। सवाल का इतना क्विक जवाब देने से शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके फैन हो गए। बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की रहने वाली बेटी ने यूपीएससी में धमाल मचाते हुए अपने दूसरे प्रयास में देशभर में 65वीं रैंक हासिल कर बल्लभगढ़ शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। कुछ लोग तो सालों की तैयारी और कड़े परिश्रम के बाद भी यूपीएससी की परिक्षा क्लियर नहीं कर पाते, तो वही कुछ अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर लेते है। अगर इरादे मजबूत हो और कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता मिलना मुश्किल नहीं होता है। इसी बात को सच साबित कर दिखाया है आईएएस आशिमा गोयल ने। आइए जानते हैं आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल की सक्सेस स्टोरी।

आईएएस आशिमा गोयल का परिचय (IAS Success Story)
आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल (Aashima Goyal IAS Officer) हरियाणा के बल्लभगढ़ की रहने वाली हैं। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं आशिमा गोयल ने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है। आशिमा ने यूपीएससी की तैयारी एमटेक के साथ की। यूपीएससी के पहले प्रयास में उन्हें असफलता हाथ लगी। लेकिन उन्होंने नए सिरे से तैयारी की और दूसरे ही प्रयास में आईएएस बनने में कामयाब रहीं।
आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल (Aashima Goyal IAS Officer) आशिमा के पिता एक साइबर कैफे चलाते थे। जबकि मां हाउस वाइफ हैं। बड़ी बहन सीए हैं। आशिमा गोयल ने बताया कि माता-पिता की प्रेरणा और उसके साथ आईआईटी दिल्ली में पढ़ने वाले साथियों से भी उन्हें प्रेरणा मिली है।
- Also Read: Kisano Ke Liye Yojnayen : खेती पर 32 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार, देखें किसानों को कैसे मिलेगा लाभ

अमिताभ बच्चन भी हुए फैन (IAS Success Story)
आशिमा गोयल को मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति से खास पहचान मिली। दरअसल, वह शो में एक कंटेस्टेंट की मदद के लिए गई थीं। यहां उन्होंने महज पांच सेकेंड में सवाल का जवाब दिया। कंटेस्टेंट अभिनव सिंह ने आशिमा से मदद के लिए सवाल पूछा तो उन्होंने ऑप्शन सुनने से पहले ही जवाब दे दिया। इस पर उनकी तारीफ करने से अमिताभ बच्चन भी खुद को नहीं रोक सके। शो में वह वीडियो कॉल के माध्यम से शामिल हुई थीं।

एक साल तक मुंबई में की नौकरी (IAS Success Story)
यूपीएससी की परीक्षा में कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली आशिमा एक साल तक मुंबई में नौकरी भी कर चुकी हैं। यूपीएससी एग्जाम देने के बाद उन्होंने जॉब छोड़ दी और पूरी तरह तैयारी में लग गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बायोटेक केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली आशिमा नियमित रूप से हर दिन 9-10 घंटे स्टडी करती थीं।
बिना कोचिंग के क्रैक किया यूपीएससी (IAS Success Story)
आशिमा गोयल ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी बिना किसी कोचिंग क्लास ज्वाइन किए शुरू की थी। वह अपने दोस्तों के साथ नोट्स और आइडिया शेयर करती थीं। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पहली बार 2018 में दिया था। इसमें मिली असफलता से उन्होंने काफी सबक सीखा और अपनी कमजोरियों पर काम किया। आखिरकार 2019 में ल इंडिया 65वीं रैंक लाकर उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।
आशिमा गोयल आईएएस बनी थीं तो उन्हें केरल कैडर मिला था। लेकिन फिर उन्होंने 2022 में आईएफएस अधिकारी राहुल मिश्रा से शादी की। शादी के आधार पर उन्होंने अपना इंटर कैडर ट्रांसफर लेते हुए उत्तराखंड कैडर में तबादला करा लिया।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇