बड़ी खबरें

IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?

IAS Success Story, IAS topper, UPSC Success Story, UPSC Topper, UPSC, IAS Success Stories, IAS Topper Stories, UPSC CSE 2019, IAS Junaid Ahmad

IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?
IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?

IAS Success Story : सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इसकी तैयारी करने वाले कई उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने में कई साल लग जाते है। ऐसे में कई छात्र होते हैं जो लगातार मिलने वाली असफलताओं की वजह से परीक्षा बीच में छोड़ देते हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार अपनी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ते हैं और सफलता हासिल करते हैं। ऐसे ही एक यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) ने भी कड़ी मेहनत की और UPSC की परीक्षा को पास कर लिया।

IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?
IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?

जनैद अहमद का परिचय और शिक्षा

जुनैद अहमद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कस्बे के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई भी यही हुई और वे हमेशा एक एवरेज स्टूडेंट रहे। कुछ समय उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की और उसके बाद ग्रेजुएशन इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से की। आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रेजुएशन तक जुनैद के कभी 60% से ज्यादा नंबर नहीं आए। हालांकि ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद जुनैद ने UPSC की तैयारी करने का फैसला किया।

UPSC की परीक्षा में तीन बार असफल हुए जुनैद

जुनैद आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखने लगे। लेकिन औसत छात्र होने की वजह से उनके लिए यह उतना आसान नहीं था। हालंकि उनके हौसले बुलंद थे। साल 2013 से उन्होंने खुद को अपने सपने के आगे झोक दिया। परिवार का भी उन्हें सपोर्ट मिला।

IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?

हिम्मत नहीं हारी, मेहनत के साथ डटे रहे जुनैद

आगे जुनैद जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्थित जामिया रेजीडेंशियल कोचिंग अकादमी में दाखिला पा लिया। जो मुफ्त में सिविल सर्विसेज के छात्रों को तैयारी करवाती है। इसमें छात्रों के कोचिंग से लेकर रहने खाने की सुविधा फ्री होती है। खैर, जुनैद शुरुआत में 8 से 9 घंटे रोजाना पढ़ाई करते थे। बीच में बीच में खुद को रिफ्रेश रखने के लिए मूवी, खेल और जिम का सहारा लेते।

जुनैद ने पहली बार UPSC का एग्जाम दिया, जिसमें वे असफल रहे। इसके बाद दूसरी और तीसरी मर्तबा भी वे नाकाम रहे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। मेहनत के साथ अपने सपने को पूरा करने में डटे रहे। उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था।

2018 में चौथे प्रयास में उन्हें सफलता मिली लेकिन उनकी रैंक 352 रही। इस रैंक के से उन्हें आईएएस सेवा नहीं मिली। अगर कार को उन्होंने एक और प्रयास करने की ठानी और पांचवी प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल कर ली। करीब 7 साल के लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया।

IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?
IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?

जुनैद अहमद की अन्य लोगों को सलाह

जुनैद का मानना है कि शुरुआत में आपको हर दिन करीब 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करने की जरूरत होती है। जब आपके बेसिक्स क्लियर हो जाएं तो हर दिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करके आप यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। वे कहते हैं कि तैयारी के दौरान इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हैं। जुनैद के मुताबिक नेगेटिव लोगों से दूर रहें और खुद को सकारात्मक रखकर लगातार तैयारी करते रहें।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button