IAS Interview Questions : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
IAS Interview Questions : खाने की ऐसी कौनसी चीज है जो कई सालों तक रखने पर भी नहीं होती है खराब..?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Also Read: Ceiling Fan In Summer: बम की तरह फटेगा पंखा! एक गलती से हो जाएगा बड़ा नुकसान, ऐसे बचे
- प्रश्न – हाल ही में कौनसा राज्य इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज नेटवर्क से जुड़ा है ?
उत्तर – बिहार।
- प्रश्न – किस राज्य के ‘सुहेलवा अभ्यारण्य’ में बाघों का पहला फोटोग्राफ दर्ज किया गया है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश।
- प्रश्न – हाल ही में एग्री ड्रोन सब्सिडी प्राप्त करने वाली पहली कंपनी कौन सी बनी है ?
उत्तर – गरुड़ एयरोस्पेस।
- प्रश्न – कौनसी राज्य सरकार हाल ही में तीन दिवसीय ‘बैसाखी महोत्सव 2023’ आयोजित कर रही है ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर।
Also Read: IAS Interview Questions : पुलिस को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है?
- प्रश्न – हाल ही में दुनिया का दूसरा ‘सबसे मजबूत टायर ब्रांड’ कौनसा बना है ?
उत्तर – MRF.
- प्रश्न – किस कंपनी को हाल ही में मिनीरत्न केटेगरी-I का दर्जा दिया गया है ?
उत्तर – सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया।
- प्रश्न – हाल ही में जारी सबसे आपराधिक देशों की रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर – वेनेजुएला।
- प्रश्न – भारत का पहला ‘3D प्रिंटेड डाकघर’ हाल ही में कहाँ पर खुलेगा ?
उत्तर – बेंगलुरु।
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब –शहद (मधुमक्खियां शहद देती हैं और ये कई सालों तक खराब नहीं होता। इसे हजारों साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है और खाया जा सकता है।)
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com