
Hyundai Ioniq 5 N: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते हुंडई मोटर कंपनी अपनी नई ईवी कार Hyundai Ioniq 5 N को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। यह 5 सीटर कार है। यह कार 84kWh की धाकड़ बैटरी सेटअप के साथ मिलेगी।
न्यू जनरेशन की ये इलेक्ट्रिक कार महज 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी। कंपनी ने हाल ही में अपनी इस जबरदस्त कार से पर्दा उठाया है। बताया जा रहा है कि Hyundai Ioniq 5 N ग्लोबल मार्केट के बाद भारत में भी पेश की जाएगी। यह स्टाइलिश कार डुअल मोटर के साथ 478kW की पावर देगी। आइए जानते है कीमत और फीचर्स…
इंटीरियर और एक्सटीरियर
इस कार में 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें डैशिंग फ्रंट लुक्स मिलेंगे। कार में बड़े 21-इंच के व्हील दिए जाएंगे। कार में USB-C पोर्ट, वायरलेस चार्जर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्पले मिलेगा। कार 3.25 सेकंड में 0 से 60 kmph तक की स्पीड पकड़ लेगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार के लॉन्च डेट और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसामिशन मिलेगा।

Hyundai Ioniq 5 N की कीमत (Hyundai Ioniq 5 N)
फिलहाल बाजार में Hyundai IONIQ 5 मौजूद है। यह कार 5 सीटर कार है, इस SUV में 584 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार 50kW के चार्जर से एक घंटे में चार्ज हो जाती है। कंपनी अपनी इस कार को 45.95 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर करती है।
तीन कलर ऑप्शन के साथ आ रही Hyundai Ioniq 5 N
कार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार सिंगल चार्ज पर 631 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। IONIQ 5 में 72.6 kWh का बैटरी पैक मिलता है। कार में 214.56 bhp की पावर मिलती है। कार 11 kW AC चार्जर से 6 घंटे 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Hyundai IONIQ5 में मिलते हैं ये फीचर्स
यह 5 सीटर कार है। बाजार में यह कार Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 से कम्पीट करती है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए हैं। इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में वायरलेस फोन चार्जर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है, जिससे कार को अचानक मोड़ने पर यह ऑटोमैटिक रूप से चारों पहियों को कंट्रोल करता है।
किआ ईवी 6 से होता है मुकाबला
हुंडई आयोनिक 5 का मुकाबला किआ ईवी 6 से होता है, जिसमें एक 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें कंपनी 708 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा करती है।
टेेक/ऑटो (Auto News) देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇