
Simple Dot One: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। अब भारतीय बाजार में OLA और Ather इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देने के लिए सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने नया स्कूटर सिंपल डॉट वन (Simple Dot One) लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए रखी गई है।
सभी ग्राहकों के लिए कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 27 जनवरी 2024 से शुरू करने जा रही है। वहीं कंपनी का कहना है कि वो अपने मौजूदा ग्राहकों को सिंपल वन से डॉट वन पर स्विच करने के लिए प्राथमिकता देगी। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सिंपल एनर्जी का ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन ऑप्शन है। आइए जानते है इसे बुक करने के लिए कितना अमाउंट देना होगा।

Simple Dot One की कीमत
आपको बता दें कि इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए रखी गई है। आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 जनवरी से बुक करा सकते हैं। कंपनी ने इसे बुक कराने के लिए 1,947 रुपये की टोकन अमाउंट तय की है।
Simple Dot One में क्या है खास?
खासियत की बात करें तो ये कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से मौजूद Simple One के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 किलोवॉट की बैटरी मिलती है। इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर है और IDC में 160 किलोमीटर तक चलता है।
स्कूटर में 30 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। इसके अलावा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा, जिसमें ऐप कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 km है और ये स्कूटर 2.77 सेकंड में 0-40 km/h की रफ्तार पकड़ लेता है।
Simple Dot One के फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें डिस्क ब्रेक के साथ CBS, एंड्रॉइड OS, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और OTA अपडेट भी शामिल हैं। इसे आप चार कलर में घर ला सकते हैं। वहीं इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तौर पर लाइटएक्स और ब्रेज़ेनएक्स ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

EV में मिल रहे चार कलर ऑप्शन (Simple Dot One)
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं इसमें चार कलर विकल्प- नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और ऑप्शन एज्योर ब्लू कलर उपलब्ध कराया है। कंपनी की माने तो चरणबद्ध तरीके से इसमें आपको लाइटएक्स और ब्रेज़ेनएक्स कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।
डिस्क ब्रेक के साथ आ रही ये स्कूटर
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीबीएस और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। इसमें कंपनी ने 35-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दिया है। यह स्कूटर ऐप कनेक्टिविटी और टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।
टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇