Holi 2024 Wishes: पूरे देश में होली का त्योहार सभी लोग बड़े ही उल्लास और खुशी के साथ मनाते है। इस साल होली का पावन पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा। इस त्योहार का संबंध रंगों से है। होली पर लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते है। इस दिन की बधाई देने के लिए घर में गुजिया बनाई जाती है। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस शुभ मौके पर शुभकामनाएं दी जाती है। अगर आप भी दोस्तों, भाई-बहन और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं संदेश के जरिए बधाई देना चाहते है तो यहां देखें नए-नए शुभकामना संदेश….

इन खास संदेशों से दें होली की शुभकामनाएं (Holi 2024 Wishes)…
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाएं
- यह भी पढ़ें: CBSE New Syllabus: CBSE पर आया बड़ा अपडेट! इन कक्षाओं के Syllabus में होगा बदलाव, NCERT ने जारी किया नोटिस….
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
Happy Holi
बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
भांग की खुशबु, ठंडाई की मिठास
छोटों की हुडदंग बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
खुदा करे हर साल चांद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बन कर आए।
हैपी होली
- यह भी पढ़ें: Poco C55 Holi Sale: Poco का होली धमाका! 6,499 रुपये में खरीदें 50MP वाला ये फोन, ऑफर्स देख खरीदने दौड़ पड़ेंगे…
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
रंगो के त्योहार में सभी रंगों की हो भ्रमर,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपके दिल से हर बार।
हैपी छोटी होली
- यह भी पढ़ें: MP Nursing College : सीबीआई जांच में प्रदेश के 75 नर्सिंग कॉलेज मिली खामियां, लिस्ट जारी
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇