Bajaj Pulsar की हस्ती मिटा देंगी Hero Xtreme 160R, 163cc इंजन के साथ नए झन्नाट फीचर्स। Hero ने भी Automobile सेक्टर में काफी नई शानदार बाइक पेश कर दी है। इस बाइक में आपको नए शक्तिशाली इंजन के साथ साथ काफी सारे एडवांस फीचर्स देखने मिल जाते है। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में
Hero Xtreme 160R का इंजन है काफी पॉवरफुल
Hero Xtreme 160R बाइक में 163.2cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6500rpm पर 15bhp की पावर और 5000rpm पर 14Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है। वही इसमें आपको 46kmpl माइलेज देखने मिल जाता है।
Hero Xtreme 160R के नए झन्नाट फीचर्स
Hero Xtreme 160R बाइक फीचर्स बहुत ही कमाल के है इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, टैकोमीटर, टर्न इंडिकेशन, सेल्फ स्टार्ट बटन, साइड स्टैंड इंडिकेशन, चार्जिंग सपोर्ट, LED हेडलैंप, ब्रेक टेल लैंप, डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे काफी सारे नए फीचर्स इस बाइक में देखने मिल जाते है।
Hero Xtreme 160R की कीमत
Hero Xtreme 160R बाइक की कीमत आपको सभी राज्य में अलग-अलग देखने मिलेंगी। इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आप अपने हिसाब से पसंदीदा वेरिएंट में बाइक को खरीद सकते है। वही इस बाइक का मुकाबला आपको Bajaj Pulsar से देखने मिल जाता है।
खास खबरे
- Aaj ke indore mandi bhav: इंदौर मंडी में आज 26 अप्रैल 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Aaj ke betul mandi bhav: कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 25 अप्रैल 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Aaj ke indore mandi bhav: इंदौर मंडी में आज 25 अप्रैल 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Aaj ke sona chandi bhav: सोना और चांदी के भाव में फिर आई गिरावट, अब तो कर ही लों खरीदी, नहीं मिलेगा ऐसा मौका
- Aaj ke betul mandi bhav: कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 24 अप्रैल 2025 के भाव और आवक की स्थिति