Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त

betul election news, betul bjp candidate, hemant khandelwal betul, hemant khandelwal jansampark, betul chunav prachar, betul me chunav, betul news, betul update, betul samachar, betul ka chunav, vidhansabha chunav, bjp ke aarop, hemant khandelwal bjp, betul update, betul samachar, betul news, betul latest news

Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त
Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त

भाजपा प्रत्याशी को व्यापारियों, दुकानदारों, गुमठी संचालकों, ग्राहकों ने आत्मीय स्वागत कर दिया आशीर्वाद

Betul Election News :  बैतूल। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने विशाल रैली के साथ कोठीबाजार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। बुधवार को दोपहर 12 बजे ओपन ऑडिटोरियम बैतूल से विशाल रैली के साथ भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने विशाल रैली के साथ मुल्ला पेट्रोल पंप चौक, अस्पताल रोड, बस स्टेण्ड रोड, बस स्टेण्ड, गांधी काम्पलेक्स, लल्ली चौक, सीमेंट रोड, थाना रोड, टिकारी रोड सहित आस-पास के इलाको में पहुचकर प्रत्येक छोटे-बड़े दुकानदार, गुमठी संचालक सहित अन्य लोगो के पास जाकर आत्मीयता से मिले और क्षेत्र के विकास एवं जन-जन की तरक्की के लिए उनसे आशीर्वाद लिया।

Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त
Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त

जनसंपर्क के दौरान व्यापारियो, दुकानदारो, गुमठी संचालको, ग्राहको ने श्री खण्डेलवाल का आरती उतारकर, तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर, ढोल ढमाको और आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान श्री खण्डेलवाल ने व्यावसायियो और दुकानदारो से कहा कि जब वे विधायक थे तो उन्होने व्यावसायिक क्षेत्रो को सर्वसुविधायुक्त बनाने की शुरूआत की थी। लेकिन बीते पांच सालो के दौरान व्यावसायिक क्षेत्रो को सुविधा संपन्न बनाने को लेकर कोई काम नही हुआ।

Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त
Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त

उन्होने कहा कि बैतूल जिले के प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र कोठीबाजार और गंज को सर्वसुविधायुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए वे काम करेगे। उन्होने व्यापारियो, दुकानदारो से अपील की कि आप लोग आशीर्वाद दे महानगरो की तर्ज पर व्यावसायिक क्षेत्रो को सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही शॉपिंग काम्पलेक्स और हॉकर्स जोन बनवाने का काम वे करेंगे। साथ ही व्यापारियो की समस्याओ का त्वरित निराकरण किया जाएगा। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

स्थाई दुकानें उपलब्ध करवाने हॉकर्स जोन बनवाएंगे

कोठीबाजार क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान गुमठी संचालको ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का आत्मीय स्वागत किया। गुमठी संचालको ने श्री खण्डेलवाल को बताया कि जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उनकी गुमठिया हटवाकर उन्हे बेरोजगार कर दिया था। तब हम लोग आपके पास मदद मांगने गए थे। आपने अधिकारियो से बात कर उनकी दुकाने पुन: लगवाने की व्यवस्था करवाई थी।

श्री खण्डेलवाल ने गुमठी संचालको से कहा कि उनका हमेशा से उद्देश्य रहा है कि सड़क किनारे छोटी-छोटी गुमठिया लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वालो के भविष्य की चिंता करते हुए उन्हे स्थाई दुकाने उपलब्ध करवाई जाए। जिसके लिए विधायक रहते हुए उन्होने हॉकर्स जोन बनवाने की प्लानिंग की थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उस पर कोई काम नही हुआ। बल्कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियो ने गुमठी संचालको को बेदखल कर उन्हे बेरोजगार करने का काम किया था।

Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त
Betul Election News : विशाल रैली के साथ हेमंत खण्डेलवाल ने कोठीबाजार क्षेत्र में किया जनसंपर्क; बोले- व्यावसायिक क्षेत्रों को बनाएंगे सर्व सुविधायुक्त

भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने गुमठी संचालको को आश्वास्त करते हुए कहा कि मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाए मै स्थाई दुकाने दिलवाने के लिए सर्वसुविधायुक्त हॉकर्स जोन का निर्माण करवाउंगा। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा की सोच विकास और सभी को रोजगार उपलब्ध करवाने की रही है। कांग्रेस सरकारो में रोजगार छीनने का काम किया है।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकारो की विभिन्न योजनाओ के तहत गुमठी संचालको और छोटे-छोटे दुकानदारो को अपना व्यवसाय करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से लोन दिया जा रहा है। जिससे छोटे दुकानदार भी अच्छा व्यवसाय कर पा रहे है।

भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के साथ जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मिश्रा, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष विनय भावसार, बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, बैतूल नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पंवार, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर हुसैन, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, विकास मिश्रा, कपिल वर्मा, दीपू सलूजा सहित पार्षदगण, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

हेमंत भइया आपला मानुष होय, तेलेच आशीर्वाद देवाचा आहे

हेमंत भइया आपला मानुष होय, तेलेच आशीर्वाद देवाचा आहे
हेमंत भइया आपला मानुष होय, तेलेच आशीर्वाद देवाचा आहे

बोली महिलाएं-दादा त्याच गावाले पानी पाजल तुलेच आशीर्वाद आहे आमचा

बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में दशको से व्याप्त जलसंकट के स्थाई निराकरण के लिए ठोस पहल करते हुए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने विधायक रहते हुए अनेको बड़े छोटे डेम स्वीकृत करवाए थे। डेमो से मिल रहे पानी से सुखे खेतो में हरयाली नजर आने लगी है। साथ ही समूह नल-जल योजनाओ से गांव-गांव में घर-घर नल से पानी मिल रहा है।

इस चुनाव में ग्रामीण इलाको में विकास के साथ पेयजल और सिंचाई सुविधाओ का मुद्दा ग्रामीणो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण इलाको में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण-किसान विशेषकर महिलाओ द्वारा पेयजल और सिंचाई सुविधाओ की सौगात देने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल का आत्मीयता से जगह-जगह स्वागत कर आशीर्वाद दिया जा रहा है।

आठनेर क्षेत्र के जावरा सहित अन्य ग्रामो में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण मराठी भाषा में भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा करते सुने गए साथ ही महिलाओ ने मराठी में भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद दिया। जावरा ग्राम में जनसंपर्क के दौरान चंद्रकला दवंडे, रंजना दंवडे, सुनीता दाबडे ने भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल का आरती उतारकर, तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर स्वागत कर कहा कि ‘दादा त्याच गावाले पानी पाजल तुलेच आशीर्वाद आहे आमचा ।’

महिलाओ के आत्मीय स्वागत से भावुक होकर श्री खण्डेलवाल ने उन्हे आश्वास्त किया कि आप सभी आशीर्वाद दे गांव की तरक्की, युवाओ को रोजगार दिलवाने, महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने तथा जन-जन में खुशहाली लाने के लिए वे कोई कोर कसर नही छोडेंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

हेमन्त भइया ले खूब आशीर्वाद दीउन जितावा च आहे

आठनेर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन ग्रामो में वर्षा से व्याप्त पेयजल संकट के निराकरण के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विधायक रहते हुए मध्यप्रदेश की पहली समूह जल योजना स्वीकृत करवाकर ताप्ती पारसडोह पर फिल्टर प्लांट लगवाने के साथ ही गांव-गांव में घर-घर तक पाईप लाईन बिछवाकर नलो से पानी की सप्लाई शुरू करवाई थी। परिणाम स्वरूप दो दर्जन ग्रामो के हजारो ग्रामीणो को अब पेयजल के लिए परेशान नही होना पड़ता है। पेयजल की उपलब्धता से महिलाओ को सर्वाधिक राहत मिली है।

श्री खण्डेलवाल द्वारा गत दिनो जावरा, टिकनापुर, खडगड, धनोरा, ठानी, गुजरमाल, ठानी, पुसली, खापा, ऐनखेडा ग्रामो में किए गए जनसंपर्क के दौरान चौपाल पर ग्रामीणो के बीच मराठी में यह चर्चा होती रही कि ”हेमंत भइया आपला मानुष होय, जेन घरी-घरी पानी पोयचवल, डेम बनउला, हर वावरात पानी पोयचवल, हर मानसा संग आपल्या सदस्य सारका व्यवहार केला, अदिक समदयचया सुख दुखात सहयोग केला, पोरयाचा पढ़ाई अन रोड, इलाज, लाइन, रोजगार ची चिन्ता हेमन्त न केली। असा मानुष आहे थो एका फोनवर गावी इउनजाते। हेमन्त भइया ले खूब आशीर्वाद दीउन जितावा च आहे।’

हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासों से 1200 करोड़ रूपए की लागत से बने देढ़ दर्जन डैम

हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासों से 1200 करोड़ रूपए की लागत से बने देढ़ दर्जन डैम
हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासों से 1200 करोड़ रूपए की लागत से बने देढ़ दर्जन डैम

ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के लिए मांगा आशीर्वाद

बैतूल। जिला पंचायत बैतूल के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश फाटे ने बताया कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल विधायक रहते हुए जिले के किसानो को सिंचाई सुविधा की बड़ी सौगात दी थी। श्री खण्डेलवाल ने अकेले बैतूल विधानसभा क्षेत्र ही नही बल्कि समूचे जिले के किसानो की चिंता करते हुए विशेष प्रयास कर लगभग 1200 करोड़ रूपए की लागत से देढ़ दर्जन बडे-छोटे डेम स्वीकृत करवाए थे। जिसमे से अधिकतर जलाशयो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और किसानो को पानी भी मिलने लगा है।

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि हेमंत खण्डेलवाल के प्रयासो से जिले में बने चंदोरा, गढ़ा, निरगुड, घोघरी, नागझिरी, चौकी कोलगांव, मोरनी चोरनी, सरण्डई, बीजासनी, जामगांव, हिवरा, जूनावानी, डमरी पांडोल, मजरे घोघरा सहित अन्य मध्यम और लघु सिंचाई परियोजनाओ के जलाशयो से हजारो हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की सौगात मिल रही है। श्री फाटे ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के प्रयासो से जिले में बने जलाशयो से हो रही सिंचाई से बैतूल जिले में सिंचाई का रकबा दोगुना एवं बैतूल विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई का रकबा लगभग चार गुना हो गया है।

बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री फाटे ने उक्त बाते ग्रामीणो से कही। श्री फाटे ने ग्रामीणो को बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल जब विधायक नही थे तो भी वे क्षेत्र के विकास और जन-जन की खुशहाली के लिए काम करते रहे। उनके विशेष प्रयासो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल को मेडीकल कॉलेज की सौगात दी है। उन्होने ग्रामीणो से अपील की कि बैतूल विधानसभा ही नही बल्कि बैतूल जिले के चहुमुखी विकास, युवाओ को रोजगार दिलवाने, किसानो सहित हर वर्ग की समृद्धि और खुशहाली के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देकर विजयी बनाए। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

अब बरसाती फसल पर निर्भर नही रहेगे किसान

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री फाटे ने बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो में जनसंपर्क के दौरान किसानो से कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासो से बने बड़े-छोटे जलाशयो से असिंचित कृषि भूमि में भी सिंचाई की सुविधा मिलने लगी है। जिससे अब किसानो को सिर्फ बरसाती फसल पर भी निर्भर नही रहना पडेगा।

श्री फाटे ने कहा कि कुछ वर्षो पूर्व बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बड़े क्षेत्र में सिंचाई के अभाव में किसान सिर्फ बरसाती फसल ही लेते थे। लेकिन अब डेमो से मिल रहे पानी से मिली सिंचाई सुविधा की सौगात से असिंचित क्षेत्रो में किसानो द्वारा तीन फसले ली जा रही है। कुछ इलाको में तो गन्ने की फसल भी लहलहाती नजर आ रही है। श्री फाटे ने ग्रामीणो से कहा कि सिंचाई सुविधा मिलने से किसानो की आय में बढ़ोत्तरी होने से वे समृद्ध होगे। उन्होने मतदाताओ से अपील की कि क्षेत्र में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए भाजपा को वोट देकर भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे।

भाजपा ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, दिलाया सम्मान: पार्वती बाई बारस्कर

भाजपा ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, दिलाया सम्मान: पार्वती बाई बारस्कर
भाजपा ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, दिलाया सम्मान: पार्वती बाई बारस्कर

भाजपा सरकार बनाने हेमंत भैया को दें आशीर्वाद, लाड़ली बहना योजना से 3000 रूपए महीने मिलेंगे

बैतूल। बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में पार्षदों और भाजपा नेत्रियो द्वारा नगर में सघन जनसंपर्क कर नगरवासियो से बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के लिए आशीर्वाद मांगा जा रहा है।

जनसंपर्क के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती बारस्कर ने महिलाओ को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से महिलाओ को प्रतिमाह 1250 रूपए मिलने से वे आत्मनिर्भर बन रही है। साथ ही उन्हे परिवार और समाज में सम्मान भी मिल रहा है। उन्होने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बैतूल जिले की लगभग 2 लाख 80 हजार महिलाएं लाभान्वित हो रही है। साथ ही लाड़ली बहनो को सरकार सिर्फ 450 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से ग्रामीण इलाको में रहने वाली बैतूल जिले की लगभग 2 लाख महिलाओ को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए है। जिससे अब उन्हे चुल्हे पर खाना नही बनाना पड़ता है।

उन्होने मतदाताओ से अपील की कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद प्रदान करे। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओ को 3000 रूपए प्रतिमाह तक मिलने लगेगा। उन्होने कहा कि भाजपा ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उनके सम्मान और सुरक्षा की हमेशा चिंता की है।

उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल विधायक रहते हुए बैतूल नगर सहित बैतूल विधानसभा और समूचे विकास के चहुमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी थी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास का सिलसिला थम गया था। बीते पांच वर्षो से बैतूल विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नही हुआ है। इसलिए विकास के सिलसिले को आगे बढ़ाने और जन-जन की समृद्धि के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद प्रदान कर विजयी बनाए। क्षेत्र के चहुमुखी विकास और आमजन की समस्याओ के निराकरण में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

आजीविका मिशन से समृद्ध हो रही महिलाएं

बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने बताया कि महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारो द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। मध्यप्रदेश आजीविका मिशन से संबंद्ध स्वसहायता समूहो से जुडी महिलाओ को स्वरोजगार के लिए शासन द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे स्वसहायता समूहो की महिलाओ द्वारा सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, मछली पालन, शहद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, रेशम उत्पादन, साबुन-डिटर्जेंट निर्माण, हस्तशिल्प सहित कृषि-उद्यानिकी क्षेत्रो में स्वरोजगार किया जा रहा है।

नपाध्यक्ष श्रीमती बारस्कर ने बताया कि स्वरोजगार से महिलाएं आत्मनिर्भर और सक्षम बन रही है। उन्होने कहा कि महिलाओ को समृद्ध बनाने की चिंता सिर्फ भाजपा सरकारो ने ही की है। इसलिए महिलाओ की समृद्धि और तरक्की के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देना जरूरी है।

Related Articles