Heavy Rain Alert: पूरे मध्यप्रदेश में मानसून छा गया है। यही कारण है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। आज शुक्रवार को भी प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं 7 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस 3 सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश तरबतर हो रहा है। अगले 4 दिनों में भी पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक वर्तमान में लो प्रेशर एरिया, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ की एक्टिविटी है। एक ट्रफ प्रदेश के पास से गुजर रही है। इन कारणों से प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, अशोकनगर, बैतूल और हरदा सहित कई जिलों में बारिश हुई। कुल मिलाकर गुरुवार को 16 जिलों में बारिश दर्ज की गई। रतलाम में सबसे ज्यादा सवा इंच पानी गिरा वहीं इंदौर में आधा इंच बारिश हुई।
शुक्रवार को इन जिलों में होगी वर्षा (Heavy Rain Alert)
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शुक्रवार को अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश हो सकती है। यहां 24 घंटे में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।
छतरपुर, सतना और मैहर में अधिकांश स्थानों पर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, पन्ना, दमोह, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला में बहुत से स्थानों पर और शेष सभी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। अधिकांश जिलों में वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने की चेतावनी भी दी गई है।

शनिवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (Heavy Rain Alert)
शनिवार 21 जून को रीवा और सीधी में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है। वहीं, सिंगरौली, मऊगंज, शहडोल में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य सभी जिलों में भी आंधी, बारिश, वज्रपात का अलर्ट है।

रविवार को इन जिलों में बरसेंगे बदरा (Heavy Rain Alert)
रविवार 22 जून को गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश यानी 24 घंटे में साढ़े 4 इंच पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में भी आंधी-बारिश होने की संभावना है।
- Read Also: Rural Tourism MP: एमपी में तैयार हुए 241 होम स्टे, पर्यटक ले सकेंगे देसी स्वाद और माहौल का अनुभव
सोमवार को इन जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert)
सोमवार 23 जून को दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश होने की संभावना है। अन्य सभी जिलों में भी आंधी-बारिश का अलर्ट है।
बारिश से तापमान में आई गिरावट (Heavy Rain Alert)
प्रदेश में हो रही बारिश से कई शहरों में पारा काफी लुढ़क गया है। इंदौर में दिन-रात का तापमान लगभग बराबर हो गया है। बुधवार-गुरुवार की रात में तापमान 24.3 डिग्री था, जबकि गुरुवार को यह 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रतलाम और उज्जैन में दिन-रात के तापमान में सिर्फ 2 डिग्री का अंतर रहा। रतलाम में बुधवार-गुरुवार की रात में पारा 24.2 डिग्री रहा था, जबकि गुरुवार को दिन में तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Read Also: Ladli behna yojana: लाड़ली बहनों को दिवाली से मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
तापमान की यह रही प्रदेश में स्थिति (Heavy Rain Alert)
उज्जैन में रात में 25.5 डिग्री और दिन में 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। बालाघाट के मलाजखंड, गुना, रायसेन, पचमढ़ी और धार में भी पारा 30 डिग्री से कम रहा। बड़े शहरों में भोपाल में 30 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 33.5 डिग्री और जबलपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 40.5 डिग्री रहा।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com