स्वास्थ्य अपडेट

Hair Fall Hair Oil: बालों के टूटने की समस्या जड़ से खत्म कर देगा यह तेल, आज ही से करदे लगाना शुरू

Hair Fall Hair Oil, Coconut Oil, Onion Oil, Olive Oil, Best Hair Oils for Hair Growth, Anti-Hair Fall Hair Oil, best oil for hair loss and regrowth,

Hair Fall Hair Oil: बालों के टूटने की समस्या जड़ से खत्म कर देगा यह तेल, आज ही से करदे लगाना शुरू
Source: Credit – Social Media

Hair Fall Hair Oil : बालों से सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन रूखापन, डैंड्रफ और कमजोरी के कारण बाल हद से ज्यादा टूटने (Hair Fall) लगते हैं। कई बार तो बाल इतने ज्यादा टूटने लगते हैं कि सारा मूड ही खराब हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसे नैचुरल तेल (Natural Oil For Hair Fall) हैं, जिन्हें लगाने से आपके बालों को पोषण मिलेगा और धीरे-धीरे वे टूटना बंद कर देंगे। साथ ही बालों को बेहद मजबूत और उन्हें बढ़ने में सहायता करते हैं।

नारियल का तेल (Coconut Oil)

आजकल इतनी बिजी जिंदगी हो गई है कि बालों की देखभाल करना बहुत मुश्किल हो गया है। नारियल के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ कई एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण के साथ बहुत पोषक तत्व होते है जो नेचुरली बालों को फायदा पहुंचाते हैं। इस तेल को बालों पर सीधा भी लगाया जा सकता है और कई तरह के तेलों में मिलाकर भी लगाया जा सकता है। नारियल का तेल (Coconut Oil) बालों के टूटने से रोकने के लिए बेहद बखूबी काम करता है। बता दें कि इस तेल को सिर धोने से लगभग 1 घंटे पहले हल्के गर्म नारियल तेल से सिर की मालिश करने पर काफी अच्छा असर दिखता है।

प्याज का तेल (Onion Oil)

हेयर फॉल को रोकने और हेयर ग्रोथ के लिए डॉक्टर भी प्याज के तेल (Onion Oil) के उपयोग को बेहतर मानते हैं। कहा जाता है कि प्याज का तेल बाल को झड़ने की परेशानी को पूरी तरह दूर करता है। दरअसल, प्याज के तेल को घर पर ही बना सकते हैं। इस तेल को बनाने के लिए एक कटोरी नारियल के तेल में प्याज काटकर डाले और फिर उसे पका लें। फिर पक जाने के बाद उसमें से तेल को छान लें और अपने बालों पर लगा लें।

ऑलिव ऑयल (Olive Oil)

ऑलिव ऑयल एंटी ऑक्सीडेंट से भरा होता है यह बालों की नवमी और जरूरी पोषण प्रदान करता है। स्किन केयर और हेयर केयर में इसका खूब इस्तेमाल होता है। आपको बता दें कि ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करके सिर की मालिश करने के लिए इस्तेमाल में किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button