Google India Hyperscale Data Center: गूगल भारत में बनाएगा हाइपरस्केल डेटा सेंटर, 15 बिलियन डॉलर का निवेश, 35 हजार नौकरियां

Google India Hyperscale Data Center: दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भारत में 1-गीगावाट का हाइपरस्केल डेटा सेंटर स्थापित करेगा। यह डेटा सेंटर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बनाया जाएगा। इसके लिए गूगल से आंध्र प्रदेश को 10 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। वहीं 30 से 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी हासिल होगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गूगल का 1-गीगावाट हाइपरस्केल डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। जिससे राज्य को करीब 10000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की संभावना है। उन्होंने इस परियोजना को राज्य की अर्थव्यवस्था और डिजिटल विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।

Google India Hyperscale Data Center: गूगल भारत में बनाएगा हाइपरस्केल डेटा सेंटर, 15 बिलियन डॉलर का निवेश, 35 हजार नौकरियां

गूगल का पहला एआई हब विशाखापत्तनम

नई दिल्ली में आयोजित भारत एआई शक्ति कार्यक्रम के दौरान गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) हब की स्थापना की घोषणा की। इस परियोजना में देश का पहला गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर भी शामिल होगा। केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कदम भारत को वैश्विक तकनीकी शक्ति के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा।

Google India Hyperscale Data Center: गूगल भारत में बनाएगा हाइपरस्केल डेटा सेंटर, 15 बिलियन डॉलर का निवेश, 35 हजार नौकरियां

राज्य को मिलेगा बड़ा आर्थिक लाभ

डॉ. चंद्रशेखर के अनुसार 2026 से 2030 के बीच होने वाले लगभग 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर के इस निवेश से आंध्र प्रदेश में लगभग 5000 से 6000 प्रत्यक्ष रोजगार और 20000 से 30000 तक अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे। इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर बिजली, शीतलन और आधारभूत संरचना के विकास को भी गति मिलेगी। मंत्री ने कहा कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था में एक व्यापक सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा।

प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आंध्र प्रदेश के विकास को दी जा रही निरंतर सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और आईटी मंत्री नारा लोकेश के प्रयासों की प्रशंसा की, जिनकी पहल से गूगल जैसी विश्वस्तरीय कंपनी ने आंध्र प्रदेश को अपने एआई और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए चुना।

इनोवेशन के लिए तैयार होगा माहौल

मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि यह परियोजना राज्य को डिजिटल हब के रूप में स्थापित करेगी और पूरे देश में एआई आधारित विकास की दिशा को मजबूती देगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि नई तकनीकी स्किल्स और इनोवेशन के लिए भी माहौल तैयार होगा।

कार्यक्रम में यह भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी मौजूद
भारत एआई शक्ति कार्यक्रम में केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, आईटी मंत्री नारा लोकेश और गूगल क्लाउड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थॉमस कुरियन उपस्थित रहे।

भारत बनेगा एआई क्षेत्र में आत्मनिर्भर

केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह परियोजना भारत को एआई और डेटा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के विजन का हिस्सा है और आंध्र प्रदेश इस दिशा में एक नई मिसाल पेश करेगा।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment