Gold Silver Rate Today: बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर उम्मीद के विपरीत सोने के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कल सुबह की शुरूआत के मुकाबले सोने के भाव रात को गिरावट के साथ बंद हुए थे। यही सिलसिला आज भी जारी रहा और आज इसकी शुरूआत भी गिरावट के साथ हुई है। इसी तरह चांदी के भाव में भी कल के मुकाबले कमी आई है। हालांकि कल के शुरूआती रेट के मुकाबले दिन में चांदी के भाव बढ़े थे।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन मुंबई द्वारा आज बुधवार 30 अप्रैल 2025 को जारी सोना-चांदी के भाव के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले (24 कैरेट) सोने के 10 ग्राम के भाव 95689 रुपये है। कल इसके दाम 96286 रुपये से शुरू हुए थे और रात में 96011 रुपये पर बंद हुए थे। इस तरह कल के शुरूआती और बंद होने, दोनों ही भाव के मुकाबले आज सोने के रेट कम हैं।
23 कैरेट वाले सोने के भाव (Gold Silver Rate Today)
995 शुद्धता वाले (23 कैरेट) सोने के 10 ग्राम के भाव आज 95306 रुपये के साथ शुरू हुए हैं। कल इसके भाव 95900 रुपये से शुरू होकर रात में 95627 रुपये पर बंद हुए थे।
22 कैरेट वाले सोने के भाव (Gold Silver Rate Today)
916 शुद्धता वाले (24 कैरेट) सोने के 10 ग्राम के भाव आज 87651 रुपये से शुरू हुए हैं। कल इसके भाव 88198 रुपये से शुरू हुए थे और रात में 87946 रुपये पर बंद हुए थे।
18 कैरेट वाले सोने के भाव (Gold Silver Rate Today)
750 शुद्धता वाले (18 कैरेट) सोने के 10 ग्राम के भाव आज 71767 रुपये से शुरू हुए हैं। कल इसके भाव 72215 रुपये से शुरू हुए थे और 72008 रुपये पर बंद हुए थे।
14 कैरेट वाले सोने के भाव (Gold Silver Rate Today)
585 शुद्धता वाले (14 कैरेट) सोने के भाव आज 55978 रुपये से शुरू हुए हैं। कल इसके भाव 56327 रुपये से शुरू हुए थे और रात को 56166 रुपये पर बंद हुए थे।
चांदी के आज के भाव (Gold Silver Rate Today)
999 शुद्धता वाली चांदी के 1 किलोग्राम के भाव आज 96050 रुपये से शुरू हुए हैं। कल इसके भाव 96481 रुपये से शुरू हुए थे और 97390 रुपये पर बंद हुए थे।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से (Gold Silver Rate Today)
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना-चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।
सोना-चांदी का क्या है भविष्य (Gold Silver Rate Today)
सोने के कारोबार में लगी विश्व की सबसे बड़ी और मशहूर कंपनी सॉलिडकोर रिसोर्सेज पीएलसी ने दावा किया है कि अमेरिका के साथ ट्रेड टेंशन घटता है तो अगले 12 महीनों में सोने की कीमत में भारी गिरावट आएगी। कंपनी के अनुसार सोने के अंतरराष्ट्रीय भाव 2500 डॉलर प्रति औंस पर आ सकते हैं। इसकी अभी कीमत 3300 डॉलर से अधिक हैं।
भारत में फिर क्या होंगे दाम (Gold Silver Rate Today)
यदि कंपनी का यह दावा सच होता है तो फिर भारत में भी लोगों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय भाव में कमी होने पर भारत में सोना अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से टूटकर मात्र 70 हजार रुपये तक पहुंच सकता है। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि सोना भारत में 27 हजार रुपये तक सस्ता हो जाएगा। जिससे यह हर किसी की पहुंच में आ जाएगा।
टेंशन कम नहीं हुआ तो फिर (Gold Silver Rate Today)
वहीं दूसरी ओर यदि ट्रेड टेंशन कम नहीं होता है तो फिर इसका उलटा असर होगा। विशेषज्ञों के अनुसार यदि दुनिया भर में ट्रेड टेंशन और बढ़ता है तो फिर सोने का भाव एक साल के भीतर ही सवा लाख का स्तर भी पार कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो शादियों के लिए भी सोना खरीदने की स्थिति अधिकांश लोगों की नहीं रह पाएगी।
इन कारणों से आ रहा उतार-चढ़ाव (Gold Silver Rate Today)
अभी सोने की कीमत कभी अचानक बढ़ जा रही है तो कभी अचानक गिर जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड टेंशन के कारण हो रहा है। इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीतियों के कारण भी ऐसा हो रहा है।