Goa Tour Package : गोवा की सैर कराने IRCTC लाया शानदार पैकेज

Goa Tour Package : गोवा की सैर कराने IRCTC लाया शानदार पैकेज

Goa Tour Package : यदि आप भी गोवा की सैर करने की इच्छा रखते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लाया है। 3 रातों और 4 दिनों के इस ‘गोवा वाइब्स : गुड टाइम्स’ नामक पैकेज में गोवा की मंत्रमुग्ध कराने वाली सैर कराई जाएगी। इस पैकेज के तहत पहली यात्रा 22 नवंबर 2024 को और दूसरी यात्रा 20 दिसंबर 2024 से शुरू होगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस पैकेज में आपको सुंदर समुद्र तटों, उदार संस्कृति और विशाल अछूती भूमि की सैर कराएगा। यही वह चीज है जो गोवा को न केवल घरेलू पर्यटकों के बीच सबसे अधिक मांग वाले पर्यटक स्थलों में से एक बनाती है, बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं।

गोवा में यह है खास आकर्षण

गोवा में कई खूबसूरत समुद्र तट हैं और उनमें से कुछ में कोलवा कैंडोलिम, मीरामार, अंजुना और वर्का समुद्र तट शामिल हैं। सुनहरे समुद्र तटों और प्रतिष्ठित चर्चों की भूमि गोवा में लहरों और अंतहीन रोमांच का आनंद लिया जा सकता है। गोवा में छुट्टियों का लुत्फ उठाना आपको अविस्मरणीय यादों का हिस्सा बन जाएगा।

यात्रा मोड और शुरूआत

इस पैकेज के तहत फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी। यात्रा की शुरूआत डाबोलिम हवाई अड्डा, रांची से होगी। वहीं गोवा में पैराडाइस विलेज बीच रिसोर्ट में ठहराया जाएगा।

इस टूर पैकेज का कितना शुल्क

इस टूर पैकेज के लिए पैकेज 36470 रुपये से शुरू होता है। एक व्यक्ति के लिए शुल्क 42165 रुपये, दो के लिए 36595 रुपये प्रत्येक, तीन लोगों के लिए 36470 रुपये प्रत्येक का शुल्क लगेगा। वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड सहित 35605 रुपये और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड के 31175 रुपये शुल्क लगेगा। यह सभी शुल्क कंफर्ट क्लास के हैं।

कहां और कैसे कराएं बुकिंग

इस गोवा यात्रा पैकेज का हिस्सा बनने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8595937711 और 8595937902 पर संपर्क कर सकते हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment