GK Questions : किस देश में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है?

By
On:
GK Questions : किस देश में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है?
GK Questions : किस देश में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है?

GK Questions : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। 

आज का सवाल (GK Questions) : किस देश में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (GK Questions)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (GK Questions)

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ के विश्व धरोहर स्थलों पर सौर ऊर्जा स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर: मिस्र

  • प्रश्न. हाल ही में ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’ का 24वां संस्करण कहाँ में शुरू हुआ है?

उत्तर: मुंबई

  • प्रश्न. हाल ही में भारत का पहला ‘ग्राफीन इनोवेशन सेंटर’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

उत्तर: केरल

  • प्रश्न. हाल ही में कौन ‘71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता’ की मेजबानी करेगा?

उत्तर: भारत

  • प्रश्न. हाल ही में UNGA के 78वें अधिवेशन के अध्यक्ष ‘डेनिस फ्रांसिस’ किस देश के 5 दिवसीय यात्रा पर है?

उत्तर: भारत

  • प्रश्न. हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहाँ में अल्‍कोहल से जेट ईंधन तैयार करने की पहली ‘प्रायोगिक परियोजना’ का उद्घाटन किया है?

उत्तर: पुणे

  • प्रश्न. हाल ही में किसने ‘विश्व टेबल टेनिस फीडर महिला सिंगल्‍स’ का खिताब जीता है?

उत्तर: श्रीजा अकुला

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ में नौ दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘भारत पर्व’ का आयोजन किया जाएगा?

उत्तर: दिल्ली के लाल किला के सामने

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ में 11वीं ‘उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र’ (NESAC) की बैठक शुरू हुई है?

उत्तर: शिलांग

  • प्रश्न. हाल ही में किस तिथि को मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है?

उत्तर: 21 जनवरी

आज के सवाल का जवाब (GK Questions)

जवाब – नॉर्वे में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है। 

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News