Funny Jokes In Hindi : टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो? पप्पू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है, पहला…..
Funny Jokes In Hindi, Funny Chutkule, Very Funny Jokes, Funny Jokes, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Jokes,
Funny Jokes In Hindi : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Funny Jokes In Hindi )
Funny Jokes In Hindi- दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Funny Jokes In Hindi) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes In Hindi ) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Funny Jokes In Hindi)
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
पप्पू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है,
पहला कारण है डर और दूसरा कारण है शौक….और
बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो
हम किसी के बाप से भी नहीं…!!
पति- तुम दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूं
पति- चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है इधर आओ
तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं
जज:-तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब मे
माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी??
पप्पू:-उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करों।
इसलिए मैने उसकी जेब में जलती हुई तीली रख दी।
राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे
तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।
छोटू- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?
राजू- छेद।
छोटू- आज तक हंसने में लगा है….
ग्राहक- एक स्मॉल पिज्जा एक्स्ट्रा टॉपिंग्स के साथ भेज दो
डोमिनोज:- जी बिलकुल सर, प्लीज एड्रेस बता दीजिए।
ग्राहक:- पीतमपुरा स्टेट बैंक की लाइन में 22वां नम्बर, ग्रीन शर्ट।।
√ मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें