Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
एक शादी शुदा आदमी ने…. अपनी कविता में कहा-
मांग भरने की सजा…. कुछ इस कदर पा रहा हूं की….
मांग पूरी करते-करते…मांग के खा रहा हूँ
पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके
वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो
कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है…
गाली तो कंपनी वाले ही खाते है…
- Also Read : National Lok Adalat : बेटी ने कहा मम्मी को साथ ले चलो, सुनते ही तलाक की जिद छोड़कर पत्नी को साथ ले गया पति
गप्पू ने हजामत की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया…
गप्पू- मूंछ रखनी है?
ग्राहक- हां…
गप्पू- ने ग्राहक की मूंछ काट कर
उसके हाथ में देते हुए
लो रख लो, जहां रखनी है।
- Also Read : Laapataa Ladies : ‘लापता लेडीज’ का टीजर जारी! दो खोई हुई दुल्हनों की तलाश की है एक दिलचस्प कहानी
भिखारी- कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूं…
आदमी- देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर
लाचार किससे हो..?
भिखारी- अपनी आदत से…
- Also Read : Devaranya Yojana : औषधीय फसलों में नवाचार ने दिलाई किसान को खास पहचान, अच्छी कमाई के साथ मिले पुरस्कार
राहुल तुम भीख क्यों मांगते हो…यह बुरा काम है।
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
राहुल- नहीं…
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे
मालूम हुआ कि यह बुरा काम है।
लड़की- आटा देना भईया।
दुकानदार- हमारे पास पतंजलि का है बेटा।
लड़की- मुझे आशीर्वाद चाहिए।
दुकानदार- सदा सुखी रहो बेटा…
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स (Funny Jokes) की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com