Employment fair betul: बैतूल में लगेगा रोजगार मेला, सैकड़ों कर्मचारियों की भर्ती करने आएंगी नामचीन कंपनियां

Employment fair betul: बैतूल। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम के तहत युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में 20 मई को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी बैतूल ने बताया कि रोजगार मेले में 9 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। उन्होंने जिले के सभी युवाओं से रोजगार मेले में उपस्थित होने का आग्रह किया है। मेले में वर्धमान फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड बुदनी में मशीन ऑपरेटर/ट्रेनी वर्कर के 100 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। (Employment fair betul)

इन्हें चाहिए आईटीआई पास उम्मीदवार (Employment fair betul)

इसी तरह कुलोदय टेक्नोपैक प्राईवेट लिमिटेड दमन गुजरात में मशीन ऑपरेटर/मैकेनिकल/हेल्पर के 100 पदों, यशस्वी ग्रुप भोपाल में अपरेंटिस के 20 पदों, फोर्स मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड पीथमपुर में 20 पदों के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई होना अनिवार्य है। (Employment fair betul)

स्नातकों के लिए यहां है अवसर (Employment fair betul)

जेके बायो एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड भोपाल में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पदों तथा आरएफएमआई ग्रुप ग्वालियर में सेल्स एक्जीक्यूटिव, फील्ड मैनेजर, डिजिटल मैनेजर टेली कॉलिंग मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, डिजिटल ट्रेनर के 120 पदों के लिए योग्यता 10वीं 12वीं, स्नातक होना अनिवार्य है।

10वीं-12वीं पास के लिए भी मौके (Employment fair betul)

  • शक्ति मोटर्स मुलतापी प्राइवेट लिमिटेड मुलताई में सेल्स एग्जीक्यूटिव/सेल्स मैनेजर/मैकेनिक/हेल्पर के 25 पदों के लिए योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
  • क्वेस कॉर्प भोपाल में मशीन ऑपरेटर के 50 पदों के लिए योग्यता आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा स्क्लि विजन ऑर्गेनाइजेशन पीथमपुर में ऑपरेटर/हेल्पर/मैकेनिक के 100 पदों के लिए योग्यता 10वीं,12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा होना अनिवार्य है। (Employment fair betul)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment