Employment fair betul: बैतूल। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम के तहत युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में 20 मई को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी बैतूल ने बताया कि रोजगार मेले में 9 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। उन्होंने जिले के सभी युवाओं से रोजगार मेले में उपस्थित होने का आग्रह किया है। मेले में वर्धमान फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड बुदनी में मशीन ऑपरेटर/ट्रेनी वर्कर के 100 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी। (Employment fair betul)

इन्हें चाहिए आईटीआई पास उम्मीदवार (Employment fair betul)
इसी तरह कुलोदय टेक्नोपैक प्राईवेट लिमिटेड दमन गुजरात में मशीन ऑपरेटर/मैकेनिकल/हेल्पर के 100 पदों, यशस्वी ग्रुप भोपाल में अपरेंटिस के 20 पदों, फोर्स मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड पीथमपुर में 20 पदों के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई होना अनिवार्य है। (Employment fair betul)

स्नातकों के लिए यहां है अवसर (Employment fair betul)
जेके बायो एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड भोपाल में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पदों तथा आरएफएमआई ग्रुप ग्वालियर में सेल्स एक्जीक्यूटिव, फील्ड मैनेजर, डिजिटल मैनेजर टेली कॉलिंग मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, डिजिटल ट्रेनर के 120 पदों के लिए योग्यता 10वीं 12वीं, स्नातक होना अनिवार्य है।
- Read Also: Manushi Chhillar: मालिक और तेहरान जैसी फिल्मों में अनदेखे अवतार में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर
10वीं-12वीं पास के लिए भी मौके (Employment fair betul)
- शक्ति मोटर्स मुलतापी प्राइवेट लिमिटेड मुलताई में सेल्स एग्जीक्यूटिव/सेल्स मैनेजर/मैकेनिक/हेल्पर के 25 पदों के लिए योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
- क्वेस कॉर्प भोपाल में मशीन ऑपरेटर के 50 पदों के लिए योग्यता आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री होना अनिवार्य है।
- इसके अलावा स्क्लि विजन ऑर्गेनाइजेशन पीथमपुर में ऑपरेटर/हेल्पर/मैकेनिक के 100 पदों के लिए योग्यता 10वीं,12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा होना अनिवार्य है। (Employment fair betul)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com