देश/विदेश अपडेटब्रेकिंग न्यूजयूथ अपडेट

Electronics Mart India IPO : आईपीओ से कमाई का मौका! 56 प्रतिशत प्रीमियम पर पहुंचा आईपीओ का शेयर, आज बोली लगाने का आखरी दिन

Electronics Mart India IPO : आईपीओ से कमाई का मौका! 56 प्रतिशत प्रीमियम पर पहुंचा आईपीओ का शेयर, बोली लगाने का आखरी दिन कल

Electronics Mart India IPO : कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 4 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ इतना ज्‍यादा पापुलर हुआ कि पहले ही दिन ओवर सब्सक्राइब (EMIL IPO Over Subscribe) हो गया, लेकिन यदि इस आईपीओ में बोली लगाकर अच्‍छा मुनाफा कमाना चाहते है तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है, क्‍योंकि अभी आईपीओ स‍ब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला हुआ है। आज 7 अक्‍टूबर के बाद इस आईपीओ में बिड नहीं लगाया जा सकता है। अभी आईपीओ पर दाव (bet on ipo) लगाने से आपको अलॉटमेंट (Electronics Mart India IPO allotment) के कुछ चांस नजर आ रहे है, लेकिन यदि आप देर करते है तो ये मौका आप से छुट सकता है। आईपीओ में बिड लगाने से पहले आईए जानते है कि इस आईपीओ और कंपनी के बारे में सभी जानकारी…

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ 4 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के पास 7 अक्टूबर 2022 तक सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा। निवेशकों में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। पहले दिन 6,25,00,000 ऑफर शेयर की तुलना में 10,58.09,796 शेयर की बोलियां प्राप्त हुई हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटगरी में 1.98 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीयूशनल बायर्स की कैटगरी में 1.68 गुना बोलियां पहले दिन प्राप्त हुई हैं।

Electronics Mart India IPO : आईपीओ से कमाई का मौका! 56 प्रतिशत प्रीमियम पर पहुंचा आईपीओ का शेयर, बोली लगाने का आखरी दिन कल

ग्रे मार्केट से मिली गुड न्यूज़

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर बुधवार को 35 रुपये के प्रीमियम (Electronics Mart India IPO GMP Today) पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर 31 प्रीमियम पर ट्रेड कर थे। ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत एक मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहे हैं। बता दें, कंपनी शेयर बाजार में 17 अक्टूबर को लिस्ट होगी।

क्या है प्राइस बैंड?

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड 500 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है। इसका प्राइस बैंड (Electronics Mart India Ltd Price Band) 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, कि इस आईपीओ के लिए निवेशक कम से कम 254 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी कम से कम एक जिसके लॉट के लिए निवेशकों को 14,986 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 194818 रुपये खर्च करने होंगे।

Electronics Mart India IPO : आईपीओ से कमाई का मौका! 56 प्रतिशत प्रीमियम पर पहुंचा आईपीओ का शेयर, बोली लगाने का आखरी दिन कल

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी, आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग अपने पूंजीगत व्यय के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और लोन का भुगतान करने के लिए करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के साथ मालिकाना तौर में की थी। बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के देश के 36 शहरों में 112 स्टोर्स हैं।

Electronics Mart India IPO : आईपीओ से कमाई का मौका! 56 प्रतिशत प्रीमियम पर पहुंचा आईपीओ का शेयर, बोली लगाने का आखरी दिन कल

कंपनी का बिजनेस

1980 में हैदराबाद में ‘M/s बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स’ के नाम से प्रोपराइटरशिप फर्म के तौर पर शुरू हुई। FY21 तक देश की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में Electronics Mart India का अधिकतम कारोबार है। आय के मामले दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड कंपनी है।

टिप: यदि आप शेयर मार्केट या आईपीओ में पैसा लगा रहे हैं तो इससे पहले आप कंपनी और अपने निवेश से जुड़ी सारी जानकारी ध्‍यान से पढ़ लें। किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

News Soure: livehindustan

Related Articles

Back to top button