Diwali Milan : स्वर्णकार समाज ने किया वृद्धजनों का सम्मान तो छलक पड़ी आंखें

Diwali Milan : स्वर्णकार समाज ने किया वृद्धजनों का सम्मान तो छलक पड़ी आंखें

Diwali Milan : बैतूल। स्वर्णकार समाज का दिवाली मिलन पिछले दिनों शहर के सिविल लाइन स्थित केशर बाग मैरिज लॉन में आयोजित किया गया। समारोह की खासियत थी कि समाज के बुजुर्ग महिला-पुरूषों का उनके योगदान को देखते हुए शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। अपने सम्मान से अभिभूत बुजुर्गों की आंखें डबडबा गईं।

कार्यक्रम के दौरान अजमीढ़ देव जयंती समारोह में शोभायात्रा का स्वागत करने वाले दर्जनों समाजसेवियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मंच से पुरुस्कृत किया गया।

आदर्श स्वर्णकार समाज सेवा समिति के बैनर तले आयोजित दिवाली मिलन समारोह कई मायनों में अमिट छाप छोड़ गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान अजमीढ़ देव के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन और पूजा-अर्चना के साथ हुई। शुरुआत में समाज के बच्चों ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद समिति के अध्यक्ष संजय सोनी, कमल सोनी, आतिश सोनी, हरिओम रायपुरे, देवीराम सोनी, विनोद सोनी, तरूण सोनी, मनोज सोनी, गणेश सोनी, नीलेश सोनी, प्रदीप सोनी ने बारी-बारी से समाज के लगभग तीन दर्जन बुजुर्ग महिलाओं और पुरूषों का श्रीफल और माला पहनाकर स्वागत किया तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। सभी वृद्धों ने युवा टीम को आशीर्वाद देकर समाजोत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका जारी रखने के लिए कहा।

स्पर्धाओं के विजेताओं का मंच से सम्मान

इस दौरान महिलाओं और बच्चों की कुर्सी दौड़, लेमन स्पून प्रतियोगिता ने जमकर उत्साह दिखाया। करीब एक घंटे तक चली इस प्रतियोगिता में आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।

अंत में लेमन स्पून प्रतियोगिता के बालक वर्ग में धैर्य ने प्रथम, दर्शना ने द्वितीय, हनी सोनी ने तीसरा स्थान, बालिका वर्ग में खुशी प्रथम, संचिता द्वितीय और रिधिमा सोनी तीसरे स्थान पर रही। बच्चों की कुर्सी प्रतियोगिता राउंड-1 में नमन प्रथम, दर्शना द्वितीय, रजत सोनी तृतीय, राउंड-2 में अविका प्रथम, प्राची द्वितीय, रिधिमा सोनी तृतीय स्थान पर रही।

इसी तरह महिलाओं की कुर्सी स्पर्धा में पहले राउंड में भारती सोनी प्रथम, ऋचा सोनी द्वितीय, राउंड-2 में रीता भूपेश सोनी प्रथम, रानू सोनी द्वितीय, संगीता कमल सोनी और तीसरे राउंड में राजबाला भूषण सोनी प्रथम,चंदा सोनी द्वितीय और श्रीमती सिक्केवाल तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को इस दौरान पुरुस्कृत किया गया।

एक सैकड़ा से अधिक समाजसेवियों का भी सम्मान

दिवाली मिलन समारोह में अजमीढ़ देव जयंती के दौरान शहर में निकली शोभायात्रा में दो दर्जन से अधिक सामाजिक एवं अन्य संगठन ने शोभायात्रा का फूल वर्षा से जगह-जगह स्वागत किया था। सभी को इस दौरान प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इनमें पवन यादव एवं साथी, डॉ. नरेश सरदार, शारिक खान, तुलसी मालवी, अनिल यादव, डॉ अरूण जयसिंगपुरे, रजनीश आर्य, हेमंत वागद्रे, सुनील शर्मा, आनंद प्रजापति, नंदराम जौंजारे, दिलीप सराठे, प्रमेश राजपूत, निखिल अग्रवाल, राजेश आहूजा, मंजीत सिंह साहनी, लीलेश कपूर, मुकेश गुप्ता, कुशकुंज अरोरा, सुनील सलुजा, विजय सलूजा, विश्वकर्मा बढ़ई समाज आदि शामिल हैं।

इसके अलावा विशेष सहयोग के लिए बैतूल नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष अतीत पवार, केशर बाग के संचालक दिलीप सोनी को विशेष सम्मान दिया गया। वहीं बैतूल के अलावा आमला, सारणी, आठनेर, चिचोली संगठन के पदाधिकारियों का सांझवरी टाईम्स परिवार की ओर से सामाजिक गतिविधयों सक्रिय रहने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए तीन दर्जन से अधिक मीडियाकर्मियों का भी सम्मान किया गया।

पहली बार देखा ऐसा आयोजन: सााहनी

अपने स्वागत से अभिभूत औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह साहनी ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहली बार देखा गया। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जागरूक आती है और प्रतिभाएं सामने आती हैं।

वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव ने कहा कि अजमीढ़ देव की शोभायात्रा और समाज के अन्य कार्यक्रम बेहद प्रभावशाली रहे। इससे समाज की धार्मिक आस्थाओं का भी सार्वजनिक प्रदर्शन हुआ। ऐसे अच्छे आयोजन के लिए समाज के सभी लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने सम्मान के लिए स्वर्णकार समाज को बड़े दिलवाला कहा।

स्वर्णकार समाज के होंगे शीघ्र चुनाव

स्वर्णकार समाज का दिवाली मिलन समारोह एक तरह से अमिट छाप छोड़ गया। इस दौरान आदर्श स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि अजमीढ़ देव जयंती के बाद दिवाली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में जिले भर से समाज के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि समाज को उन्नति के पद पर ले जाना उनका लक्ष्य है, इसके लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवा साथियों के सहयोग की जरूरत है।

अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि शीघ्र ही समाज को एकजुट करने के लिए चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। चुनाव के लिए समाज के मतदाताओं के नाम जोडऩे समेत निर्वाचन अधिकारी नियम से चुनाव प्रक्रिया पूरी कराएंगे। इसका सभी ने स्वागत किया।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment