Desi Jugaad: बाइक है या टैक्सी, बंदे ने बना दी 7 सीटर स्पेलेंडर, देखें वीडियो

Desi Jugaad: सोशल मीडिया की दुनिया में रील बनाने का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। देसी जुगाड़ की बात करें तो भारतीय लोग सबसे आगे है। इनके अंदर इतनी जबरदस्त क्रिएटिविटी भरी पड़ी है कि ये मुश्किल काम को भी आसान बना लेते है। इसी कड़ी में कार खरीदने की तमन्ना रखने वाले एक शख्स का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिमाग भी हिल जाएगा। बता दें कि शख्स ने अपनी Hero Splendor को ही 7 Seater Car में तब्दील कर दिया।

यहां देखें वायरल वीडियो….

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक के दोनों तरफ युवक ने लोहे के स्टैंड लगा रखे हैं। इस स्टैंड को सीट का आकर दिया गया है। वीडियो में एक युवक बाइक चला रहा है। वहीं, उसके दोनों तरफ तीन-तीन लोग बैठे हैं। इस तरह एक साथ बाइक पर ड्राइवर समेत कुल सात लोग सफर कर सकते हैं। यह वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं चला है। वीडियो किसी देहात इलाके का लग रहा है। बाइक में कुछ बच्चे बैठे दिखाई पड़ रहे हैं।

यूजर्स के आ रहे जमकर कमेंट

सोशल मीडिया के लोगों को शख्‍स का यह जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। लोग वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कार बनने में थोड़ा ही फर्क है। किसी ने लिखा चालान न कट जाए। वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग युवक के इस आइडिया को सराहा रहे हैं।

(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment