Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में हर समय विवाद होते रहता हैं। किसी न किसी कारण से दिल्ली मेट्रो पूरे देश में चर्चा में रहती है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती ट्रेन में लड़के द्वारा जगह नहीं दिए जाने पर उसकी गोद में बैठ जाती है और वह कहती है कि मैं भी बेशर्म बनूंगी। मुझे क्या है। वीडियो को सोशल मीडिया की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक पर शेयर किया गया है।
लड़के की गोद में जा बैठी लड़की
वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि जब लड़की ने सीट पर बैठने के लिए कहा तो युवक वहां से उठा नहीं युवक के मना करने पर लड़की जबरदस्ती उसकी गोद में बैठ गई इस दौरान युवक के बाजू में बैठा शख्स उठकर वहां से हट जाता है जबकि जीवन नहीं बैठा रहता है। वीडियो में भी यह देखा जा सकता है कि महिला यह कह रही है कि कोई बात नहीं हम भी बेशर्म बन जाएंगे, हमें क्या फर्क पड़ेगा।
यहां देखें वीडियो…
This woke lady asked a boy to get up.
When he rightfully refused, she forcibly sat close to him, creating a scene.Last time, I remember, this still counts as an #assault when done by a man.#delhimetro pic.twitter.com/5wOtIJYD71
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) March 12, 2024
यह कहते हुए वह महिला युवक की गोद में बैठ जाती है और बोलती है कि मैं तो यहीं बैठूंगी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। फर्क आपको पड़ेगा अभी नहीं रात को पड़ेगा। महिला की गलती देख वहां मौजूद अन्य लोग उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं मानती है और बहस करने लगती है।
- यह भी पढ़ें : New Yamaha RX100: Bullet का सूपड़ा साफ करने आ रही है Yamaha, ब्रांडेड फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी ही…
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ShoneeKapoor नाम के यूजर ने पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है- इस महिला ने एक लड़के को उठने के लिए कहा। जब उसने मना कर दिया तो वह जबरदस्ती उसके गोद में बैठ गई और तमाशा खड़ा कर दिया।
- यह भी पढ़ें : 18 March 2024 Ka Rashifal : परिश्रम का आज से मिलने लगेगा फल, इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी, रूका धन मिलेगा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇