Betul News : नाली में मिला युवक का शव; गन्नाबाड़ी में आग लगने से ढाई लाख का नुकसान

Betul News : नाली में मिला युवक का शव; गन्नाबाड़ी में आग लगने से ढाई लाख का नुकसान
Betul News : नाली में मिला युवक का शव; गन्नाबाड़ी में आग लगने से ढाई लाख का नुकसान

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई 

Betul News : मुलताई नगर के पटेल वार्ड में सोमवार सुबह सड़क किनारे कच्ची नाली में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। इस नाली का गहरीकरण बारिश का पानी निकालने के लिए किया था। उधर जामगांव में एक खेत में आग लगने से गन्नाबाड़ी जल कर खाक हो गई। इससे किसान को लाखों का नुकसान पहुंचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल वार्ड में एक नाली में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर वार्ड वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव बाहर निकालने का कहा, लेकिन कोई भी शव को बाहर निकालने के लिए तैयार नहीं हुआ, न ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची थी।

यह देखकर स्वयं वार्ड पार्षद सुरेश पौनीकर, समाजसेवी जाफर पटेल और जांच करने मौके पर पहुंचे एएसआई संजय धाकड़ ने शव को बाहर निकाला। शव के बाहर निकालने के बाद उसकी शिनाख्य जय स्तंभ चौक के पास रहने वाले चंदू ऊर्फ चंद्रकांत धोटे के रूप में हुई।

हालांकि वे घर में अकेले ही रहते थे। उनकी मां पटेल वार्ड में उनके भाई के घर रहती है। लोगों ने बताया कि वे अक्सर शराब के नशे में शहर में घूमते हुए देखे जाते थे। वे पटेल वार्ड में उक्त स्थान पर कैसे पहुंचे, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। मौके से शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

जिस नाली में शव मिला उस नाली की जब गहराई नापी गई तो वह करीब 3 फुट गहरी निकली। जिसके संबंध में बताया गया कि बारिश के समय इस नाली से पानी निकासी के लिए इसे गहरा किया गया था।

खेत में आग से ढाई लाख का नुकसान

मुलताई क्षेत्र के ग्राम जामगांव में बीती रात एक खेत में आग लगने से लगभग ढाई लाख रुपए की गन्नाबाड़ी जलकर खाक हो गई है। सूचना मिलने पर मुलताई से नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन किसान को बड़ा नुकसान हो गया है। यदि समय पर दमकल नहीं पहुंचती तो 10 एकड़ की गन्नाबाड़ी भी जलकर खाक हो जाती।

दमकल के कर्मचारी विजय बडघरे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जामगांव में देवेंद्र बारस्कर के खेत की गन्नाबाड़ी में आग लग गई है। सूचना पाते ही मौके से दमकल जामगांव के लिए रवाना हुई।

लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक चार एकड़ की गनाबाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। आगजनी में लगभग ढाई लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है। किसान देवेंद्र नके बताया कि संभवत पटाखे की चिंगारी से खेत में आग लगी होगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News