Govansh Ki Taskari : दो वाहनों से कत्लखाने ले जा रहे थे 16 गोवंश, पुलिस ने किए जब्त

Govansh Ki Taskari : बैतूल। सख्ती के बाद भी गोवंश की तस्करी रूक नहीं रही है। चोपना पुलिस ने गोवंश से भरे 2 पिकअप वाहन पकड़े हैं। इसके साथ ही 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी बैतूल के नेतृत्व में जिला पुलिस ने विगत 2 माह में 1000 गोवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम टेमरु, तवाकाठी तरफ से दो पिकअप वाहन आ रहे हैं। यह गोवंश से भरे हुए हैं और महाराष्ट्र कत्लखाने जा रहे हैं। उन्हें ग्राम शिवसागर होते हुए घोडाडोंगरी के रास्ते से ले जाया जाएगा। सूचना पर टीआई चोपना द्वारा स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोका गया।

पहले वाहन में इतने गोवंश

पिकअप क्रमांक एमपी-37/जीए-0208 को चैक करने पर उसमें 7 नग गोवंश बछड़े भरे मिले। वाहन चालक वाहन से उतर कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी की पहचान पिंटू उर्फ नसीर पिता बब्लू उर्फ सरीफ खान उम्र 28 साल निवासी आवास कॉलोनी बाबई के रूप में की गई। उसका साथी निर्मल उर्फ निम्मा पिता रामभरोस कहार उम्र 24 साल निवासी बाबई था।

वाहन मालिक भिजवा रहा था

दोनों ने पूछताछ में बताया कि उक्त गौवंश वाहन मालिक आरिफ पिंजारी निवासी बाबई के द्वारा भरवाकर महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाने के लिये भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

दूसरे वाहन में इतने थे गोवंश (Govansh Ki Taskari)

इसी प्रकार तुरंत ही एक सूचना पर वाहन क्रमांक एमपी-05/जी-6194 को रोका गया। चैक करने पर 09 नग गौवंश गाय भरी पाई गई। वाहन चालक आशीष पिता मुकेश यादव उम्र 21 साल निवासी गुजरवाड़ा थाना बाबई भाग रहा था। उसे घेराबंदी कर पकड़ा। उसका साथी राजू कीर निवासी रजोन थाना बाबई भाग गया।

आरोपी ने यह दी जानकारी (Govansh Ki Taskari)

आशीष यादव ने पूछताछ पर बताया कि उक्त गौवंश वाहन मालिक शाहरुख खान निवासी बाबई के द्वारा कत्लखाने ले जाने के लिये भेजा है। वाहन से 09 नग गाय पाई गई। जिसमें दो मृत हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिए गए हैं।

दो माह में 27 प्रकरण पंजीबद्ध (Govansh Ki Taskari)

बैतूल जिला पुलिस द्वारा विगत 2 माह में गोवंश के अवैध परिवहन व व्यापार करने वाले 32 अपराधियों के विरुद्ध कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिनमें 22 वाहन जब्त किए गये व 1000 गौ वंश को मुक्त करवाया गया है। जिले व जिले के बाहर के अपराधियों के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment