यूटिलिटी अपडेट

Cooling Gel Mattress : गर्मी की छुट्टी कर देगी यह चादर, नहीं पड़ेगी AC और Cooler को खरीदने की जरूरत, बस इतनी ही है कीमत

Cooling Gel Mattress: This sheet will make summer vacation, there will be no need to buy AC and Cooler, only this is the price

Cooling Gel Mattress : गर्मी की छुट्टी कर देगी यह चादर, नहीं पड़ेगी AC और Cooler को खरीदने की जरूरत, बस इतनी ही है कीमत
Source – Social Media

Cooling Gel Mattress : मार्च का महीना शुरु हो चुका है और धीरे-धीरे गर्मी भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर रही है। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। यदि आप गर्मी आने के पहले ही ऐसी या कूलर खरीदने का मन बना रहे है, तो इतना खर्च करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बाजार में अब एक ऐसा चादर (Cooling Gel Mattress) आ गया है, जो बर्फ की तरह ठंडक देने का काम करता है। इस चादर की डिमांड गर्मी में खासतौर पर बढ़ जाती है। डिमांड इतनी होती है कि स्टॉक तक नहीं मिलता है।

ये है इस चादर की खासियत (Cooling Gel Mattress)

चादर (Cooling Gel Mattress) की खासियत की बात करें तो इस चादर में कोई पंखा या एसी नहीं लगा होता है और यह चादर कोई आवाज और कंपन्न नहीं करती है। आपने देखा होगा की आमतौर पर आपके बेड पर बिछे चादर गर्मी में गर्म हो जाते है। लेकिन इस चादर (Cooling Gel Mattress) में ऐसा कुछ नहीं है। यह गर्मी के मौसस में काफी ठंड़ा रहता है। इसे लपेटकर सोने में भी यह आपको गर्मी का अहसास नहीं होने देता।

काफी कम है इसकी कीमत (Cooling Gel Mattress)

इस चादर को Amazon से खरीद सकते है। इस चादर की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत बहुत ही कम होती है। यह चादर आपको करीब 700 रूपये से लेकर 900 रूपये तक का मिल जाएगा। इस खास किस्म के चादर में एक प्रकार का जेल होता है जो गर्मी में ठंड़क देने का अहसास कराता है। इतना ही नहीं इसे पलेट कर सोने में भी यह आपको ठंडक देता है।

नहीं पड़ेगी Cooler या AC की जरूरत

इस चादर (Cooling Gel Mattress) को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस चादर का इस्तेमाल करने से कूलर या एसी की जरूर नहीं होती है। इस चादर को आपको मात्र बिछाना होता है, लेकिन इस चादर को जमीन पर नहीं बिछाना है। चादर को सिर्फ बेड या किसी गद्दे पर ही बिछाना है या फिर लपेट कर सोना है।

Related Articles

Back to top button