Most Beautiful Villages : ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत 5 गांव, एक बार जाएंगे तो नहीं करेगा लौटने का मन

Most Beautiful Villages: These are the 5 most beautiful villages in the world, once you go, you will not want to return

Most Beautiful Villages : ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत 5 गांव, एक बार जाएंगे तो नहीं करेगा लौटने का मनMost Beautiful Villages : यूं तो पूरी दुनिया में कई ऐसी जगह मौजूद है, जहां पर हर साल लाखों लोग घूमने जाते हैं। कई लोग सुकून से भरी जगह पर जाना पसंद करते हैं। गर्मी की छुट्टियां आ रही है और आप समर वेकेशन पर कहीं जाने का प्लान बना रहे तो यह खबर आपके काम की है। आप दुनिया में सबसे खूबसूरत 5 गांव में जाकर प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं। यह 5 गांव बेहतरीन हरियाली उसे भरपूर है। यहां पर आप गांव की लाइफ इंजॉय कर सकते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। तो चलिए जानते हैं उन डेस्टिनेशंस के बारे में…

Source – Social Media

Most Beautiful Villages जरमैट गांव –

स्विजरलैंड की स्वर्ग जैसी धरती पर मौजूद इस गांव का नजारा देखने लाया है। ये स्विजरलैंड का सबसे फेमस गांव है। सर्दियों के मौसम में यहां बर्फीले पहाड़ देखने को मिलते हैं। वहीं गर्मियों के मौसम में यहां प्रकृति का नजारा मंत्रमुग्ध कर देता है। आप अपने परिवार के साथ या पार्टनर के साथ इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यह जगह सुकून से भरपूर है।

Source – Social Media

Most Beautiful Villages मेस्टिया गांव

जॉर्जिया की खूबसूरत लोकेशन पर बसा में बसा मेस्टिया गांव UNWTO की लिस्ट में शुमार है। इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत और अच्छा गांव माना जाता है। यह लिस्ट में दसवें नंबर पर है। यहां के नजारे देखने लायक है। यहां सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यह जगह पर्यटन के लिहाज से अच्छी मानी जाती है।

Source – Social Media

मॉन्ट ट्रेमब्लैंट गांव

कनाडा के लॉरेंटियन पहाड़ों पर स्थित यह छोटा सा गांव बसा हुआ है। इस जगह के नजारें देखने लायक है। ये जगह स्नोफॉल और स्कीइंग के लिए काफी पॉपुलर है।

Source – Social Media

हॉलस्टैट गांव

ऑस्ट्रेलिया की एक झील के किनारे बसा गांव बेहद ही खूबसूरत है। इसे वर्ल्ड हेरिटेज प्लेसेस की लिस्ट में शामिल किया गया है। यहां के नजारे देखने लायक है। अगर आप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ भी घूमने जा सकते हैं।

Source – Social Media

रासिनारी गांव

रोमानिया का सबसे छोटा गांव जहां के प्राकृतिक नजारे और सुंदरता लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। यहां फैमिली ट्रिप पर जाने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। इस जगह को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker