BMW G 310 R: Bullet की बोलती बंद करने मार्केट में बीएमडब्ल्यू ने लांच कर दी सुपर बाइक, कार जैसे है फीचर्स
BMW Motorrad India, BMW G 310 R, Auto News, BMW G 310 R Price, BMW G 310 R Price in India, BMW G 310 R Colours
BMW G 310 R : बीएमडब्ल्यू (BMW Motorrad India) ने भारतीय बाजार में एक नई रेसर टू-व्हीलर बाइक लॉन्च की है। जिसका नाम BMW G 310 R है। कंपनी ने इस बाइक को ऐसा स्टाइलिश लुक दिया है जिसके सामने रेसर बाइक भी पानी भरती हैं। और इसकी कीमत इतनी कम है कि इसे खरीदने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी। इसमें आपको 313 सीसी का बीएस6 फेज 2 इंजन मिलता है। BMW G 310 R की भारतीय बाजार में कीमत 2,85,000 रुपये एक्स शोरूम है। बीएमडब्ल्यू पूरी तरह से स्पोर्ट्स बाइक है, इसे रेसिंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है। आइए जानते है इसकी खासियतों और कमाल के फीचर्स के बारे में…
बीएमडब्ल्यू G 310 R की कीमत
बीएमडब्ल्यू कंपनी भी देश के टू-व्हीलर बाजार में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए एक से बढ़ कर एक बाइक उतार रही है। इसी कड़ी में बीएमडब्ल्यू कंपनी ने जी 310 आर बाइक को लॉन्च कर बाजार में अपनी पकड़ और मज़बूत करने की कोशिश की है। दरअसल ये बाइक बीएमडब्ल्यू कंपनी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक्स में गिनी जाती है। वैसे इससे ऊपर का मडल बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर है। जाहिर है इसमें फीचर्स ज्यादा होंगे तो कीमत भी थोड़ी ज्यादा होगी। यदि इस मॉडल की कीमत को देखें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2,99,973 रुपये रखी गई है। जबकि बीएमडब्ल्यू जी 310 आर की कीमत देश में 2,85,000 रुपये है।
- Also Read: Airtel Recharge Plan: Airtel दे रहा साल भर के लिए सबसे सस्ता प्लान, जानें कितनी है कीमत
बीएमडब्ल्यू G 310 R कलर्स
जी 310 आर को तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आपको रेसिंग ब्लू, रेसिंग रेड और कॉस्मिक ब्लैक 2 के साथ पोलर व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसकी नई पेंट थीम को बोल्ड ग्राफिक्स के साथ डिजाइन किया गया है जो देखने में काफी आकर्षक और लुभावना लगता है।
बीएमडब्ल्यू G 310 R के फीचर्स
BMW G 310 R के फीचर्स की बात करें कंपनी ने इस बाइक में वॉयस असिस्ट नेविगेशन सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इस में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, स्टैंड अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, हेलमेट अलर्ट और टाइम देखने के लिए क्लॉक जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।इसके साथ ही बाइक में राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया है।
- Also Read: Airtel Recharge Plan: Airtel दे रहा साल भर के लिए सबसे सस्ता प्लान, जानें कितनी है कीमत
BMW G 310 R में दमदार इंजन
जी 310 आर बाइक में कंपनी ने 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर बीएस6 ओबीडी2 कम्प्लायंट सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 33.5 बीएचपी की पावर और 28एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।
- Also Read: Funny Chutkule : टीचर- बच्चों, एक एसा वाक्य बनाओ जिसमें ‘कबूतर’ आए, पप्पू तपाक से हाथ उठाकर बोला….
कीमत और मुकाबला (BMW G 310 R)
भारतीय बाजार में BMW G 310 R का मुकाबला KTM 390 Duke और Honda CB300R से है। सभी पेंट विकल्प 2,85,000 रुपये में उपलब्ध हैं। यह कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली की है।