वायरल अपडेट

Bin bulaye baraati viral video: जान न पहचान, फिर भी बन गए बाराती, पहुंच गए खाना खाने, हकीकत सामने आई तो मेजबानों ने धुलवा लिए बर्तन…

Bin bulaye baraati viral video: जान न पहचान, फिर भी बन गए बाराती, पहुंच गए खाना खाने, हकीकत सामने आई तो मेजबानों ने धुलवा लिए बर्तन...

Bin bulaye baraati viral video :  शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे कई बार शादी और पार्टी में चोरी छिपे घुसकर स्‍टूडेंट खाना खाकर चले जाते है, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। कई बार उन्‍हें ऐसा करना भारी भी पड़ जाता है। भोपाल में शादी में घुसकर एक एमबीए के छात्रों को खाना खाने जाना महंगा पड़ गया। यहां बारातियों ने उसे पकड़ लिया। पकड़ने के बाद बारातियों ने उसके साथ जो काम किया, उसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया। इसके ठीक विपरित बिहार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भी एक छात्र बिन बुलाए शादी में पहुंच जाता है और सीधे दूल्‍हे से खाना खाने की परमिशन मांगने लगता है।

दोनों वीडियो आप नीचे देख सकते है…

MP की राजधानी भोपाल का है वीडियो (Bin bulaye baraati viral video)

जानकारी के अनुसार MP की राजधानी भोपाल में एक शादी में छात्र शादी का खाना खाने पहुंचे तो थे लेकिन वह पकड़ा गए। इसके बाद छात्रों से बर्तन धुलवाए गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक व्यक्ति छात्र से पूछता है कि शादी में कैसे आए थे तो स्टूडेंट ने कहा कि ऐसे ही खाना खाने आ गए थे। आगे वीडियो में बाराती छात्र से पूछता है कि फ्री में खाना खाने की सजा है। तो स्टूडेंट कहता है कि खाना खाया है तो काम तो करना पड़ेगा।

भोपाल में पढ़ रहा एमबीए (Bin bulaye baraati viral video) 

छात्र अपने बारे में जानकारी देते हुए कहता है वह जबलपुर का रहने वाला है और भोपाल में एमबीए की पढ़ाई करता है। जिसके बाद उन्होंने फ्री में खाना खाने की सजा देते हुए छात्र से बर्तन धुलवाए। साथ ही इस घटना का पूरा वीडियो भी बनाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो राजधानी भोपाल की पार्टी का ही बताया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो…

दूल्‍हे से मांगी खाने की परमिशन

बिहार में बिन बुलाए बाराती बनकर पहुंचे एक छात्र का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन यह वीडियो एमपी के भोपाल से ठीक उल्‍टा है। यहां छात्र चोरी छिपे खाना नहीं खाता है, बल्कि सीधे दूूूूल्‍हे के पास जाकर खानेे के लिए परमिशन मांगता हैै। दूूूूल्हा भी छात्र का दिल नहीं तोड़ता है और उसे खाने के साथ होस्‍टल के दोस्‍ताें के लिए भी खाना ले जाने का बोलता है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।

यहां देखें वीडियो…  

Also Read: MP Transfer News: एमपी में 42 सीएमओ और प्रभारी सीएमओ के हुए तबादले, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किए आदेश

Related Articles

Back to top button