Big Statement Covaxin : कोविशील्ड पर लगातार बवाल होने पर Covaxin ने जारी किया अपना बड़ा बयान

By
On:

Big Statement Covaxin : कोरोना वायरस से बचाव के लिए Covaxin बनाने वाली भारत बायोटेक ने टीके की सेफ्टी को लेकर अपना बयान जनहित में जारी किया है।

एस्ट्रोजेनेका और भारत में कोविशील्ड पर सवाल उठने के बाद कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया कि हमारे कोरोना के टीके से खून का थक्का जमने, थ्रम्बोसायटोमेनिया, टीटीएस, वाआईटीटी, पेरिकार्डिटिज, मायोकार्डिटिज जैसा कोई खतरा नहीं है। भारत बायोटेक ने कहा कि सेफ्टी हमारे लिए सबसे पहले है। कंपनी ने कहा कि कोवैक्सीन एक मात्र हमारी वैक्सीन है, जिसका ट्रायल भारत में किया गया।

Read Also : Tejashwi Yadav faltered : मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए लड़खड़ाए तेजस्वी यादव

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर कर कोविशील्ड टीके के किसी भी संभावित दुष्प्रभाव और जोखिम कारकों की जांच के लिए शीर्ष अदालत के रिटायर जज की देखरेख में एक चिकित्सा विशेषज्ञ समिति गठित करने का अनुरोध किया गया।

Read Also: PM Modi Roadshow : प्रधानमंत्री मोदी के रांची रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, युवा और महिलाएं हुईं शामिल

याचिका के अनुसार ब्रिटेन मुख्यालय वाली दवा कंपनी ‘एस्ट्राजेनेका’ ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ उसका टीका बहुत दुर्लभ मामलों में कम प्लेटलेट काउंट और रक्त के थक्के बनने का कारण बन सकता है। इस टीके को भारत में कोविशील्ड के रूप में लाइसेंस के तहत बनाया गया था।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment