Betul Update: 15 एकड़ की सोयाबीन में लगी आग, चार लाख से ज्यादा का नुकसान, दमकल ने पाया आग पर काबू

By
On:
Betul Update: 15 एकड़ की सोयाबीन में लगी आग, चार लाख से ज्यादा का नुकसान, दमकल ने पाया आग पर काबू
Betul Update: 15 एकड़ की सोयाबीन में लगी आग, चार लाख से ज्यादा का नुकसान, दमकल ने पाया आग पर काबू

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Update: मुलताई क्षेत्र के ग्राम निरगुड़ में एक खेत में बनी सोयाबीन की खरई में आग लग गई। जिससे लगभग 15 एकड़ की सोयाबीन की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।आगजनी में चार लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है।

सूचना मिलने पर जब मुलताई से दमकल मौके पर पहुंची, तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी। हालांकि दमकल के कर्मचारियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत बड़ा नुकसान हो चुका था।

दमकल के कर्मचारी सुमित पूरी, मनोज सिंह और दीपक अहिरवार ने बताया कि उन्हें रात को सूचना मिली थी कि निरगुड में आग लगी है। सूचना मिलने मिलने पर दमकल के कर्मचारी गांव पहुंचे, जहां पर पता चला कि अनिल डोंगरे के मकान के बाजू में सोयाबीन की खराई जमा कर रखी गई थी। लेकिन, अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई।

आग इतनी भयानक थी कि लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और लगभग 15 एकड़ में लगी सोयाबीन की फसल को जिसे काटकर जमा किया गया था, उसके जलने से 400000 रुपए का नुकसान हो गया।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News