Betul Samachar: भीमपुर बीएमओ और बीपीएम को शोकॉज नोटिस, भैंसदेही बीएमओ को अल्टीमेटम, लापरवाही पर कलेक्टर सख्त

Betul Samachar: Show cause notice to Bhimpur BMO and BPM, ultimatum to Bhainsdehi BMO, Collector strict on negligence

Betul Samachar: भीमपुर बीएमओ और बीपीएम को शोकॉज नोटिस, भैंसदेही बीएमओ को अल्टीमेटम, लापरवाही पर कलेक्टर सख्त
Betul Samachar: भीमपुर बीएमओ और बीपीएम को शोकॉज नोटिस, भैंसदेही बीएमओ को अल्टीमेटम, लापरवाही पर कलेक्टर सख्त

Betul Samachar: (बैतूल)। बैतूल शहरी एवं क्षेत्र एनीमिया सीबीसी की जांच 71 प्रतिशत होने पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को 5 दिन में शत प्रतिशत सीबीसी टेस्ट करने को कहा है। श्री बैंस शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में एनीमिया अभियान की समीक्षा कर रहे थे।

कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने, भीमपुर विकासखंड में एनीमिया कवरेज 63 प्रतिशत होने एवं डाटा अपडेट ना होने के कारण खंड चिकित्सा अधिकारी एवं बीपीएम भीमपुर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री बैंस ने विकासखंड भैंसदेही में चिन्हित सीनियर एनीमिया के 01 प्रतिशत बच्चे पाए जाने पर बीएमओ को उन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में जहां औसत से कम बच्चे चिन्हित हैं, रेण्डम चेकिंग कर आयरन टेबलेट के वितरण की निगरानी के लिए कहा। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही एवं अनदेखी के प्रति गंभीर रुख अपनाते हुए श्री बैंस ने एनीमिया कार्यक्रम के तहत बीएमओ को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया।

Betul Samachar: भीमपुर बीएमओ और बीपीएम को शोकॉज नोटिस, भैंसदेही बीएमओ को अल्टीमेटम, लापरवाही पर कलेक्टर सख्त
Betul Samachar: भीमपुर बीएमओ और बीपीएम को शोकॉज नोटिस, भैंसदेही बीएमओ को अल्टीमेटम, लापरवाही पर कलेक्टर सख्त

क्षय रोग कार्यक्रम अंतर्गत सेहरा, आठनेर, भीमपूर में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अत्यंत कम होने पर सुधार करने हेतु निर्देश दिए। टीबी मुक्त कार्यक्रम हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से सहयोग लेकर समस्त ग्राम पंचायतों में अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए। लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत जिन संस्थाओं में 50 प्रसव हो रहे है उन संस्थाओं को नेशनल प्रमाण पत्र हेतु तैयार करवाने निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उईके, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा और शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ खण्ड चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डीपीएम, डीसीएम, बीपीएम उपस्थित रहे।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button