Betul Samachar: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के 101 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

Betul Samachar: बैतूल। बैतूल शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शहर में सीवरेज लाइन निर्माण के लिए शासन से 101 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए नपा द्वारा 108 करोड़ रुपए का प्रस्ताव नगरीय प्रशासन संचालनालय को भेजा गया था।

इस योजना के अंतर्गत नागपुर नाके के पास एक अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना भी की जाएगी। नगर पालिका प्रशासन ने प्लांट निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया है। हालांकि यह भूमि अभी राजस्व के रिकॉर्ड में दर्ज है। भूमि का मद परिवर्तन और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से एनओसी मिलने के तत्काल बाद टेंडर लगाए जाएंगे। शहर को गंदगी मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर विधायक हेमन्त खण्डेलवाल द्वारा जनता को यह सौगात प्रदान की जा रही है।

विधायक के ड्रीम प्रोजेक्ट में था शामिल (Betul Samachar)

दरअसल शहर के 33 वार्डों में गंदे और निस्तारी के पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण में काफी पैसा खर्च होता है। कई वार्ड ऐसे भी हैं, जहां नालियाँ ना होने या टूट फूट हो जाने से रहवासियों को मुसीबतें झेलना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों की इसी समस्या के समाधान के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने नपा को सीवर लाइन प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।

प्रोजेक्ट को संचालनालय की हरी झंडी (Betul Samachar)

यह प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए काफी समय पहले ही शासन को भेज दिया गया था। अब प्रोजेक्ट को संचालनालय द्वारा हरी झंडी दी जा चुकी है। प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए खुद नपा के एई नीरज धुर्वे पिछले चार दिनों से राजधानी में डेरा डाले हुए थे। धुर्वे के मुताबिक शासन स्तर पर 101 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। मंजूरी मिलने के बाद अब प्रोजेक्ट धरातल पर नजर आएगा। वहीं शहर की जनता को भी गंदगी से मुक्ति मिलने के साथ साथ स्वच्छ वातावरण भी मिल पायेगा।

नागपुर नाके पर बनेगा सीवरेज प्लांट (Betul Samachar)

जानकारी के मुताबिक शहर के वार्डों में स्थित नालियों से निकलने वाले गंदे और निस्तारी के पानी का निपटान कर इसे इस लायक बनाया जाएगा जो पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त बन सके। इसके लिए वार्डों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। सीवर लाइन एक भूमिगत पाइप का सिस्टम है जो घरों और अन्य इमारतों से अपशिष्ट जल को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाता है।

ऐसे काम करता है यह सिस्टम (Betul Samachar)

यह सिस्टम घर में शौचालय, बाथटब और रसोई की नालियों से पानी लेकर उन्हें एक मुख्य लाइन में जोड़ता है। यह सीवर लाइन मुख्य सीवर सिस्टम से जुड़ी होती है। यह अपशिष्ट जल को घर से बाहर सीवर लाइन तक ले जाता है और उसे उपचार के लिए एक ऐसी जगह पर पहुंचाता है जहां इसे सुरक्षित रूप से जल का निपटान किया जा सके।

भूमि का हो चुका चयन, एनओसी बाकी (Betul Samachar)

नपा एई नीरज धुर्वे ने बताया कि,सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि का चयन नागपुर नाके के समीप किया गया है। हालांकि भूमि का मद परिवर्तन करवाना और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की एनओसी लेना है। यह दोनों काम होने के बाद सीधे टेंडर काल कर दिए जाएंगे।

पर्यावरणीय सुधार में मील का पत्थर (Betul Samachar)

नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना पर्यावरणीय सुधार के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को भी मजबूती देगी। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा। यह योजना शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। (Betul Samachar)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment