
• मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul samachar : जिला मुख्यालय के समीप बसे ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में एक घोड़ी पागल हो गई है। उसके करीब से अगर कोई आता-जाता है तो वह एक तो लात (पांव) मारती है या फिर काटती है। बीते एक सप्ताह से ग्राम में यह घोड़ी उत्पात मचा रही है। इस बीच उसने 3 लोगों को काट लिया वहीं एक व्यक्ति का पांव तोड़ दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 नवम्बर को सुबह बस स्टैंड पर दूध लाने गये प्रकाश जैन को ऐसे लात मारी कि श्री जैन के पैर में फ्रैक्चर आ गया। उन्हें उपचार हेतु ले जाया गया है। वहीं ग्राम की भीतरी आबादी में तीन महिलाओं को इस घोड़ी ने काट लिया। जिससे ग्रामवासियो में पगलाई इस घोड़ी से दहशत बनी हुई है। Betul samachar
- यह भी पढ़ें:Mp Assembly News: पिंक साड़ी पहन नए गेटअप में नजर आईं पोलिंग बूथ में ये मैडम, लुक देखते ही टिकी रह गईं नजरें
ग्रामीणों का कहना है कि यह घोड़ी पागल कुत्ते के जैसा व्यवहार कर रही है। आम तौर पर घोड़ी-घोडा किसी को जब तक लात नहीं मारते जब तक उन्हें कोई छेड़े नहीं। लेकिन यह तो करीब से गुजरने वाले ग्रामीणों को झपट कर काट रही है, लात मारकर चोटिल कर रही है।ग्रामीणों ने स्थानीय ग्राम पंचायत से इस घोड़ी की व्यवस्था करने की मांग की है जिससे यह ग्रामीणों को नुकसान न पहुंचाए। Betul samachar