Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल

By
On:

2700 रूपए गेहूं, 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से होेगी धान की खरीदी; सभी की खुशहाली के लिए दें आशीर्वाद, विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत कर दिया आशीर्वाद

Betul Samachar (बैतूल)। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने 12 नवम्बर को दर्जन भर ग्रामों में तूफानी जनसंपर्क कर डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से भेंट कर उन्हे दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणो को बताया कि जब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनी थी, तो आवास, संबल सहित अन्य योजनाएं बंद कर दी थी। कांग्रेस ने कभी भी विकास और आमजन की चिंता नही की है। जबकि भाजपा की सोच विकास और आमजन की खुशहाली को लेकर है।

श्री खण्डेलवाल ने कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। जनकल्याणकारी योजनाएं सतत चलती रही और जन-जन को उनका लाभ मिलता रहे। इसके लिए मध्यप्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है। उन्होने कहा कि भाजपा ने किसानो की चिंता करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार के माध्यम से किसानो को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए सम्मान निधि दी जा रही है। अब सरकार किसानो को उनकी उपज का अच्छा दाम दिलाने के लिए 2700 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गेंहू और 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करेगी। उन्होने मतदाताओ से कहा कि ऐसा विधायक चुने जो पूरे पांच साल विकास कार्याे और जन-जन की तरक्की में जुटा रहे। ऐसा विधायक न चुने जो चुनाव के समय सिर्फ एक दिन वोट मांगने आपके पास आए।

Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल
Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल

श्री खण्डेलवाल ने मतदाताओ से अपील की कि जन-जन की खुशहाली और तरक्की के लिए मुझे आशीर्वाद दे। मैं विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा। जनसंपर्क केे दौरान विभिन्न ग्रामों ग्रामीणो ने भाजपा प्रत्याशी श्री हेमंत खण्डेलवाल का तिलक लगाकर, आरती उतारकर, पुष्पवर्षा कर, ढोल-ढमाको और आतिशबाजी से आत्मीय स्वागत किया। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

नाहिया की पेयजल-सिंचाई समस्या ह ल होगी

12 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने जूनावानी, नाहिया, रौंधा, अर्जुनवाड़ी, रेडवा, थावडी, सोनारखापा, बयावाड़ी, लोहारिया, जोडक्या, बघोली ग्रामो में सघन जनसंपर्क किया। नाहिया ग्राम में उन्होने ग्रामवासियो से कहा कि उनके प्रयासो से बैतूल जिले में बने अनेको बड़े-छोटे डेमो से ग्रामीण इलाको में भरपूर पेयजल मिलने के साथ हजारो हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल रही है। नाहिया ग्राम में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए श्री खण्डेलवाल ने कहा कि ग्राम की पेयजल और सिंचाई समस्या के स्थाई निराकरण के लिए वे भरकस प्रयास करेंगे। इसके लिए यदि आस-पास कोई बड़े डेम की जरूरत होगी तो उसे स्वीकृत करवाएंगे। साथ ही किसी डेम की नहर को आगे बढ़ाकर नाहिया लाने का प्रयास करेंगे।

Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल
Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल

जनसंपर्क के दौरान बैतूलबाजार नप के पूर्व अध्यक्ष जिला भाजपा महामंत्री सुधाकर पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, पप्पू शुक्ला, भवानी गावंडे, मुकेश खण्डेलवाल, अशोक नागले, गुणवंतराव वराठे, हरिराम सूर्यवंशी, रमेश अडभुते, खुशीराम झाडे, सूर्यदयाल सूर्यवंशी, सतीष हरोड़े, चैतराम, हिम्मत, शिवराम, अशोक, गुलाब झाडे, सचिन पाटनकर, प्रदीप झाडे, धनराज झाडे, दिनेश भैया, रवि पटेल, चैतु अहाके, रामकिशोर, बबलू धुर्वे, योगेश, बाबूराव सोनारे, कृष्णा देशमुख, कृष्णा पोटफोडे, बजरंग कोसे, जबरसिंह, रामकिशोर पाटनकर, नागोराव धोटे, दीपक पवार, मंगल भोपते, बाबूराव धोटे, राजकुमार काले, अविनाश अशोक भागबोले, कुण्डलीक डांगे, कपिल डांगे सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल
Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल

भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल सोमवार को बैतूल में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से लेंगे आशीर्वाद

बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल सोमवार 13 नवम्बर को बैतूल नगर के 5 वार्डाे में सघन जनसंपर्क करेंगे और डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर आशीर्वाद लेंगे। भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 13 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से सायं 7.30 बजे तक बैतूल नगर के इंदिरा वार्ड, प्रताप वार्ड, अम्बेडकर, देशबंधु वार्ड एवं महावीर वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे।

श्री खण्डेलवाल स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ उक्त वार्डाे में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलेंगे और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्री खंडेलवाल का धुआंधार जनसंपर्क और प्रचार चल रहा है।

Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल
Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल

भाजपा सरकार बनाएं तरक्की राह होगी आसान : ज्योति धुर्वे

बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के चुनाव प्रचार में भाजपा नेत्रियो ने भी मोर्चा संभाल लिया है। 11 नवम्बर को पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे के नेतृत्व में महिला नेत्रियो ने आठनेर नगर के विभिन्न वार्डाे में सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र के चहुमुखी विकास और जन-जन की तरक्की के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद देने की अपील मतदाताओ से की।

पूर्व सांसद श्रीमती धुर्वे ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओ से कहा कि भाजपा की सरकार बनने से तरक्की राह आसान होगी। साथ ही सरकार की जनहितैषी योजनाएं भी चलती रहेगी। जिससे जन-जन को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने आठनेर नगरवासियो के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। नगर की पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण करने के साथ ही विभिन्न वार्डाे में पक्की सड़को का निर्माण करवाया है। जिससे अब नगरवासियो को बारिश के मौसम में परेशान नही होना पड़ता है।

उन्होने मतदाताओ से अपील की कि तरक्की के सिलसिले को बहुत आगे तक ले जाने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे। क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओ ने महिला नेत्रियो पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत और समर्थन किया। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

जनसंपर्क के दौरान बैतूल नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने मतदाताओ को बताया कि कांग्रेस के शासन काल में विकास की क्या स्थिति थी सभी जानते है? नगरीय सहित ग्रामीण इलाको में कच्ची सड़के होने से बारिश के मौसम में लोगो को परेशानी का सामना करना पडता था। भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारो द्वारा मुख्य मार्गाे से लेकर गांव-गांव और वार्डाे में पक्की सड़को का निर्माण करवाया है। जिससे अब तस्वीर बदल गई है। श्रीमती बारस्कर ने मतदाताओ से कहा कि ऐसी सरकार और ऐसे विधायक को चुने जिनकी सोच विकास और समृद्धि की हो। इसलिए क्षेत्र के चहुमुखी विकास और जन-जन की तरक्की के लिए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे।

जनसंपर्क के दौरान श्रीमती ऋतु हेमंत खण्डेलवाल ने मतदाताओ से कहा कि इस चुनाव में उनका एक-एक वोट मध्यप्रदेश के साथ गांव, शहर के विकास की दिशा तय करने वाला है। इसलिए क्षेत्र के विकास, महिलाओ की तरक्की और सुरक्षा के साथ ही युवाओ के भविष्य की चिंता करते हुए मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को आशीर्वाद दे।

जनसंपर्क के दौरान आठनेर नप अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मालवीय, पूर्व नप अध्यक्ष भागवंती बलबंडे, आठनेर महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता देशमुख, पार्षद गायत्री कैलाश आजाद, विभा योगेश जगताप, ललिता मारूति महाले, पूनम प्रवीण चढोकार, द्वारकाबाई चढोकार सहित महिला नेत्रियां मौजूद थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News