
राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Samachar : बैतूल के पास दनोरा गांव में रविवार सुबह एक गन्ना बाड़ी में आग लग गई। इससे किसान को भारी नुकसान पहुंचा। उधर मुलताई क्षेत्र के ग्राम चन्दोरा खुर्द में भी एक खेत में आग लग गई। इससे खेत में रखी सोयाबीन की लगभग 9 एकड़ की फसल आगजनी से बर्बाद हो गई। घटना में किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीप ग्राम दनोरा में किसान मनोज गाड़वे के खेत की गन्ना बाड़ी में आज सुबह अचानक आग लग गई। उनके परिवार के सदस्यों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार फैलती ही जा रही थी। इस पर दमकल को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। किसान मनोज गाड़वे ने बताया कि हालांकि आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक चार एकड़ की गन्ना बाड़ी खाक हो चुकी थी। इससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।
- Also Read : Onion Price : सरकार बेच रही 25 रुपए किलो की दर से प्याज, आम लोगों को राहत देने उठाया कदम

उधर मुलताई क्षेत्र के ग्राम चन्दोरा खुर्द में अज्ञात कारणों से एक खेत में आग लग गई। इससे खेत में रखी सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई। लगभग 9 एकड़ की फसल आगजनी से बर्बाद हो गई। इससे किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आसपास के किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई और फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
- Also Read : Shama Sikander Bold Look : वापस अपने बोल्ड अवतार में नजर आई शमा सिकंदर, फैंस पर किया जादू
बताया जा रहा है कि चन्दोरा खुर्द निवासी रमेश पिता मारुति पाटिल के खेत में आज अज्ञात कारणों से आग लग गई। किसान ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के नीचे सोयाबीन की खरई के लगाई थी। अचानक फसल में से आग की चिंगारी निकलने लगी और देखते-देखते ही आग भड़क गई।
किसान आशीष पाटिल ने बताया कि लगभग 9 एकड़ में सोयाबीन की फसल लगी थी, जिसको काटकर खरई जमाई गई थी। आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। मामले की शिकायत मुलताई थाने में की गई है।
- Also Read : Alum For Skin Pigmentation : यदि काली पड़ गई हैं आपकी स्किन तो आज ही इन 3 तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇