
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar: दक्षिण वन मंडल सामान्य के ताप्ती वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ डिपो एवं कनारा बीट में 25 वर्ष तक चौकीदार के पद पर कार्यरत प्रशांत डाहने अब बेरोजगार हो गया है। प्रशांत ने 25 वर्ष तक वन विभाग में चौकीदारी की और अब वन अधिकारी ने उसे बजट का अभाव बताकर चौकीदारी से बेदखल कर दिया है। इससे उसके परिवार की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है।
प्रशांत डाहने का कहना है कि उन्होंने भले ही बजट का अभाव बताया, लेकिन मेरे स्थान पर वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने दूसरा चौकीदार रख लिया है। ऐसे में इस चौकीदार के लिए बजट कहा से जुटाएंगे। वैसे ही मुझे 25 साल से महज 6 हजार रूपये दिए जा रहे थे, जो कि कम है।
क्या वन समितियों को और वन विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी को इतनी कम तनख्वाह दी जाती है? मैंने अब तक मुँह नहीं खोला था, लेकिन अब नौकरी पर बन आयी है। मैं बेरोजगार हो गया हूँ। प्रशांत डाहने ने वन मंडलाधिकारी बैतूल से मांग की है कि उसे चौकीदारी पर पुनः लगाया जाएं क्योंकि वह बेरोजगार हो गया है। अभी इधर उधर मजदूरी की तलाश करने को मजबूर हो गया है।
- Also Read: Betul Update: 15 एकड़ की सोयाबीन में लगी आग, चार लाख से ज्यादा का नुकसान, दमकल ने पाया आग पर काबू
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇