बैतूल अपडेट

Betul Samachar: खुद ट्रैक्टर चलाकर चौरासी माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे विधायक निलय डागा, भूमिपूजन भी किया

Betul Samachar: MLA Nilay Daga himself came to visit Chaurasi Mata temple by driving a tractor, also performed Bhumi Pujan

Betul Samachar: खुद ट्रैक्टर चलाकर चौरासी माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे विधायक निलय डागा, भूमिपूजन भी किया Betul Samachar: (बैतूल)। विधायक निलय डागा ने मंगलवार को आठनेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध मां चौरासी देवी दरबार में विधायक निधि से स्वीकृत विद्युत लाइन निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक डागा ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर मां चौरासी के दरबार में पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए। दरअसल, मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता नहीं होने के चलते विधायक को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा।

Betul Samachar: खुद ट्रैक्टर चलाकर चौरासी माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे विधायक निलय डागा, भूमिपूजन भी कियाश्री डागा ने इस अवसर पर कहा कि माता रानी की कृपा से उन्हें यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ऐसे अवसर पर वे माता रानी के दर्शन किए बगैर नहीं जाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने विद्युत लाइन निर्माण का भूमि पूजन करने के बाद सीधे माता रानी के पास पहुंच कर आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि मां चौरासी दरबार में विद्युत लाइन निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख 1हजार 61 रुपए की स्वीकृत राशि से माता का दरबार विद्युत रोशनी से जगमगाएगा।

भूमि पूजन अवसर पर ग्राम जामगांव, हिवरा, पांडोल, राबडया, जामठी, सावंगी, ग्राम पंचायत हिवरा के सरपंच, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे। गौरतलब है कि लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा प्रसिद्ध मां चौरासी दरबार में विद्युत लाइन स्वीकृत करवाने की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में विधायक ने निलय डागा को भी अवगत कराया गया था।

Betul Samachar: खुद ट्रैक्टर चलाकर चौरासी माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे विधायक निलय डागा, भूमिपूजन भी कियाग्रामीणों की इस मांग को विधायक श्री डागा ने गंभीरता से लेते हुए विधायक निधि से राशि स्वीकृत करवा कर भूमि पूजन कार्य भी संपन्न किया है। मां चौरासी दरबार में विद्युत लाइन निर्माण स्वीकृत होने से ग्रामीणों में उत्साह है, उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ग्रामीण महेंद्र पंडोले, कमल पटेल, यशवंत साकरे, हर्षवर्धन धोटे, डॉ. बनवत राव देशमुख, कृष्णा कुमरे सरपंच हिवरा, नामदेव बारस्कर, संजय वागद्रे उपसरपंच, रविन्द्र मानकर, धर्मेन्द्र पाटनकर, दिनेश देशमुख, अमित जैसवाल, जीतू तेलकर योगेश लहरपूरे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button